Reliance Jio (सौ. JIO)
नवभारत टेक डेस्क: भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में एक बार फिर Reliance Jio ने अपना दबदबा साबित कर दिखाया है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा जारी फरवरी 2025 के आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि Jio और Airtel को जहां नए सब्सक्राइबर्स मिल रहे हैं, वहीं Vodafone Idea (Vi) और BSNL की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
TRAI के फरवरी 2025 आंकड़ों के अनुसार, Reliance Jio ने 17.60 लाख नए वायरलेस यूज़र्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। यह आंकड़ा जनवरी में जुड़े 6.86 लाख यूज़र्स से काफी ज़्यादा है, जो यह दर्शाता है कि Jio की पकड़ लगातार मज़बूत हो रही है। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतर नेटवर्क और 5G सेवाओं की वजह से यूज़र्स का भरोसा कंपनी पर बना हुआ है।
Airtel ने फरवरी में 15.90 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं, जबकि जनवरी में यह संख्या 16.50 लाख थी। यानी कंपनी की वृद्धि दर में थोड़ी गिरावट देखी गई है, लेकिन फिर भी यह मार्केट में मज़बूती से बना हुआ है। Airtel की 5G सेवाओं और कस्टमर सर्विस को लेकर यूज़र्स का रुझान अभी भी अच्छा बना हुआ है।
Vi की हालत लगातार खराब होती जा रही है। फरवरी में कंपनी ने 20,720 सब्सक्राइबर्स गंवाए, जबकि जनवरी में यह आंकड़ा 13.38 लाख था। नेटवर्क की कमजोरी और 5G की अनुपलब्धता की वजह से यूज़र्स का भरोसा टूटता जा रहा है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की हालत और भी चिंताजनक हो गई है। फरवरी 2025 में कंपनी से 5.60 लाख सब्सक्राइबर्स ने किनारा कर लिया, जो जनवरी में 1.52 लाख थे। लगातार घटती यूज़र संख्या कंपनी के लिए खतरे की घंटी है।