JioBook की कीमत हुई कम। (सौ. Jio)
Jio Laptop Price Drop: आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसे कम कीमत में एक बेहतर और भरोसेमंद लैपटॉप मिले। बढ़ती महंगाई के बीच Jio ने ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज देते हुए अपने सबसे अर्फोडेबल लैपटॉप JioBook 11 की कीमत में भारी कटौती कर दी है। डुअल बैंड वाई-फाई, Android आधारित 4G कनेक्टिविटी और फ्री Office एक्सेस के साथ आने वाला यह लैपटॉप अब पहले से भी ज्यादा बजट-फ्रेंडली हो चुका है। कंपनी ने इसे भारत में किस कीमत पर लॉन्च किया था और अब यह कितना सस्ता हो गया है आइए विस्तार से जानते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 4G LTE सपोर्ट वाले इस एंट्री-लेवल लैपटॉप को कंपनी ने शुरुआती तौर पर ₹16,499 की कीमत में लॉन्च किया था। अब कीमत में ₹4,009 की भारी कटौती की गई है। नई कीमत के मुताबिक, अब JioBook 11 केवल ₹12,490 में Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Jio Mart और Jio Store पर भी बिक्री के लिए लिस्ट है। यानी ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी प्लेटफॉर्म से इसे खरीद सकते हैं।
सिर्फ 990 ग्राम वजन वाला यह अल्ट्रालाइट लैपटॉप उन यूज़र्स के लिए बेहतरीन है जिन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए एक आसान, हल्का और लंबे समय तक चलने वाला डिवाइस चाहिए।
ये भी पढ़े: Google के Gemini Nano Banana टूल से बना नकली आधार-पैन कार्ड! बेंगलुरु टेकी ने दी बड़ी चेतावनी
अमेज़न लिस्टिंग के अनुसार, इस लैपटॉप में है:
सिंगल चार्ज पर यह लैपटॉप 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। साथ ही कंपनी 1 साल की वारंटी भी दे रही है।
JioBook 11 मुख्य रूप से स्टूडेंट्स और शुरुआती यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। कम बजट में ऑनलाइन क्लासेज, नोट्स, वेब ब्राउज़िंग, ऑफिस टास्क और नई स्किल्स सीखने के लिए यह लैपटॉप एक परफेक्ट विकल्प है। जिस यूज़र को बेसिक फीचर्स के साथ 4G कनेक्टेड लैपटॉप चाहिए, उसके लिए यह बेस्ट डील साबित हो सकता है।