Jio new plan for years (सौ. Jio)
अगर आप एक ऐसा रिचार्ज प्लान चाहते हैं जो सालभर की वैधता के साथ डेटा, कॉलिंग और OTT का भरपूर लाभ दे, तो Reliance Jio के पास तीन शानदार विकल्प मौजूद हैं। ये प्लान्स 200 दिन से लेकर 365 दिन तक की वैधता के साथ आते हैं और हर दिन 2.5GB तक हाई-स्पीड डेटा प्रदान करते हैं। जानिए इन प्लान्स की पूरी डिटेल:
इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2.5GB 5G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। साथ ही, यूजर्स को 90 दिनों के लिए JioCinema (Hotstar) का सब्सक्रिप्शन और Jio Cloud Storage का एक्सेस भी दिया जाता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन है जो 6-7 महीने की लंबी वैधता के साथ हाई डेटा यूसेज करते हैं। रिचार्ज आप MyJio App के जरिए कर सकते हैं।
इस प्लान में 365 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 2.5GB डेटा, 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही, 90 दिनों तक JioCinema (Hotstar) सब्सक्रिप्शन का फायदा भी इसमें शामिल है। एक बार रिचार्ज करने के बाद पूरे साल टेंशन फ्री रहें।
Jio का यह सबसे प्रीमियम लंबी वैधता वाला प्लान है। इसमें यूजर्स को 365 दिन की वैधता, रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा, 100 SMS प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग, और साथ में JioCinema (Hotstar) का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
AI टूल्स से तैयार करें दमदार शॉर्ट कंटेंट, जानिए सही तरीका
अगर आप सालभर के लिए टेंशन फ्री इंटरनेट और कॉलिंग का अनुभव चाहते हैं, तो Jio के ये तीन रिचार्ज प्लान्स आपकी जरूरतों को बखूबी पूरा करते हैं। OTT से लेकर कॉलिंग और डेटा तक, सब कुछ एक ही प्लान में मिल रहा है – वो भी लंबे समय के लिए।