क्या भारत और अमेरिका में हो रही परेशानी। (सौ. Design)
भारत और अमेरिका के रिश्ते चाहे कितने भी मजबूत क्यों न हों, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज़ा बयान ने एक बार फिर दोनों देशों के कारोबारी संबंधों में हलचल मचा दी है। इस बार ट्रंप का निशाना बना है दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक—Apple। ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर भारत में बने iPhone अमेरिका में बेचे जाएंगे, तो Apple को 25 प्रतिशत आयात शुल्क देना होगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने यह बयान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर साझा किया। उन्होंने लिखा— “मैंने Apple के CEO टिम कुक से कह दिया है कि जो iPhone अमेरिका में बिकेगा, वो अमेरिका में ही बनना चाहिए। अगर भारत या किसी और देश में बना iPhone अमेरिका आया, तो उस पर 25% टैक्स लगाया जाएगा।”
Apple पहले मुख्यतः चीन में iPhone बनाता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उसने भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करना शुरू कर दिया है। इससे भारत को न केवल रोजगार के अवसर मिले हैं, बल्कि बड़े स्तर पर निवेश भी आया है। Foxconn और Pegatron जैसी कंपनियां अब भारत में Apple के लिए उत्पादन कर रही हैं।
कोरोना की वापसी के बीच इन 5 स्मार्ट गैजेट्स से करें अपने घर को सुरक्षित, संक्रमण से मिल सकती है राहत
ट्रंप का कहना है कि जो प्रोडक्ट अमेरिका में बिकते हैं, वो अमेरिका में ही बनने चाहिए ताकि अमेरिकी नागरिकों को नौकरी मिले। यह “अमेरिका फर्स्ट” नीति का ही हिस्सा है, जिसे उन्होंने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान बार-बार दोहराया है।
अगर ट्रंप की यह चेतावनी भविष्य में हकीकत बनती है और Apple पर 25% टैक्स लगता है, तो अमेरिका में iPhone की कीमतें काफी बढ़ सकती हैं। इसका असर सीधे तौर पर ग्राहकों पर पड़ेगा और सेल्स में गिरावट की संभावना जताई जा रही है।