कोरोना से बचने के लिए करें ये काम। (सौ. Freepik)
देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में केसों में इजाफा दर्ज किया गया है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में 12-12 नए केस सामने आए हैं, जबकि कर्नाटक में स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने 16 सक्रिय मामलों की पुष्टि की है। भले ही WHO ने 2023 में कोविड-19 के अंत की घोषणा कर दी हो, लेकिन संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है।
ऐसे में कुछ स्मार्ट गैजेट्स को अपनाकर हम न सिर्फ अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि संक्रमण के फैलाव को भी रोक सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बेहद कारगर गैजेट्स के बारे में:
कोरोना की पहली लहर के दौरान सैनेटाइज़र हर घर की जरूरत बन गया था। अब एक बार फिर यह गैजेट जरूरी हो गया है। ऑटोमैटिक डिस्पेंसर छूए बिना सैनेटाइज़र देता है, जिससे संक्रमण की आशंका कम हो जाती है। इसे मुख्य दरवाजे पर लगाएं और हर आने-जाने वाले से इसका उपयोग करवाएं।
बाहर से आने वाली वस्तुओं पर वायरस हो सकते हैं। इस बॉक्स में मोबाइल, चाबी, वॉलेट, पैसे या पार्सल रखकर कुछ मिनटों में इन्हें UV-C लाइट की मदद से सैनिटाइज किया जा सकता है। बिना किसी कैमिकल के यह तरीका सुरक्षित और प्रभावी है।
कोरोना का प्रमुख लक्षण है बुखार। यह थर्मामीटर बिना शरीर को छुए तापमान मापने की सुविधा देता है। यह तेज़, सुरक्षित और सटीक तरीका है संक्रमण की पहचान का।
हवा से फैलने वाले वायरस को रोकने में HEPA फिल्टर बेहद मददगार है। यह डिवाइस हवा को 99.97% तक शुद्ध कर देता है, जो घर के अंदर वातावरण को सुरक्षित बनाए रखता है।
दरवाजों के हैंडल, लिफ्ट के बटन, एटीएम आदि को हाथ से छूना संक्रमण को आमंत्रण देता है। यह रिंग छुए बिना दरवाजे खोलने, बटन दबाने और मोबाइल ऑपरेट करने में मदद करती है। इसे आसानी से साथ में कैरी किया जा सकता है।
कोरोना की वापसी को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है। ऊपर बताए गए स्मार्ट गैजेट्स न केवल सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, बल्कि संक्रमण की चेन को तोड़ने में भी सहायक हो सकते हैं।