iPhone की कीमत में होगी बढ़ोतरी। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी-भरकम आयात शुल्क (टैरिफ) ने वैश्विक व्यापार जगत में खलबली मचा दी है। इस टैरिफ का सबसे बड़ा असर iPhone जैसे हाई-एंड गैजेट्स पर पड़ सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो इन टैरिफ्स के चलते iPhone की कीमतों में 30% से 40% तक का इजाफा देखा जा सकता है। पाकिस्तान जैसे बाजारों में इसका असर सबसे ज्यादा महसूस किया जा सकता है, जहां एक iPhone की कीमत 10 लाख पाकिस्तानी रुपये से भी पार जा सकती है।
अधिकांश iPhones का निर्माण अभी भी चीन में होता है। अमेरिका ने चीन से आयात पर 54% का टैरिफ लगाया है। ऐसे में Apple के पास दो ही रास्ते हैं—या तो यह अतिरिक्त लागत खुद वहन करे या फिर ग्राहकों पर इसका बोझ डाले। इस स्थिति के कारण Apple के शेयरों में 9.3% की गिरावट दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है।
Rosenblatt Securities के अनुसार, अमेरिका में iPhone 16 की मौजूदा शुरुआती कीमत $799 है, जो टैरिफ के चलते $1,142 तक जा सकती है। वहीं, iPhone 16 Pro Max जिसकी कीमत अभी $1,599 है, वह बढ़कर $2,300 तक पहुंच सकती है।
भले ही Apple ने उत्पादन का कुछ हिस्सा भारत और वियतनाम में शिफ्ट किया हो, लेकिन वहां भी 26% (भारत) और 46% (वियतनाम) का टैरिफ लगाया गया है। ऐसे में उत्पादन की लागत हर जगह बढ़ रही है। अगर Apple अमेरिका में ही iPhone बनाता है तो एक iPhone की कीमत $3,500 तक जा सकती है, जिसका अर्थ है पाकिस्तान में 10 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Wedbush Securities के वरिष्ठ विश्लेषक डैन आइव्स ने चेतावनी दी है, “ट्रंप की यह टैरिफ नीति टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री को एक दशक पीछे धकेल सकती है। यह अमेरिका की टेक तरक्की और AI की क्रांति के लिए बेहद नुकसानदायक है।”