Iphone 16 and 17 (सौ. सोशल मीडिया)
Iphone 16 And 17. 9 सितंबर को Iphone 16 सीरीज लॉन्च होने वाली है लेकिन उससे पहले ही Iphone 17 Pro Max को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि फोन की रैम के साथ कई फीचर में बदलाव किए गए हैं और यह भी दावा किया जा रहा है कि एप्पल की सीरीज में ये सबसे शानदार फोन भी हो सकता है।
बता दे की Ming-Chi Kuo ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ जानकारी पोस्ट की जो लगातार वायरल हो रही है। उन्होंने अगले साल लॉन्च होने वाले Iphone 17 Pro Max के बारे में जानकारी साझा की है। जिसके अंदर 12GB रैम का सपोर्ट मिलेगा, साथ ही सीरीज के नए मॉडल में Iphone 17, Iphone 17 Ultra, Iphone 17 Pro और Iphone SE 4 में 8GB रैम मिलने वाला है। इस Pro Max मॉडल में आई कैपेबिलिटी को और भी बेहतर बनाया गया है। Iphone 17 Pro Max को 2025 में लॉन्च करने की पूरी तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही इस आईफोन मॉडल के अंदर थर्मल मैनेजमेंट के लिए ग्रेफाइट शीट का यूज किया गया है।
ये भी पढ़े: इस स्मार्ट तरीके से चुटकी में Spy Camera का चलेगा पता, पब्लिक वॉशरूम में रखे ध्यान
9 सितंबर को लांच होने वाले Iphone 16 Pro Max की अपडेटेड वर्जन Iphone 17 Pro Max में प्रीमियम फोन ios 19 और ऑन डिवाइस आई का फीचर देखा जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक किसी भी तरह की जानकारी को सजा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि एप्पल अपने पुराने मॉडल को कंटिन्यू नहीं करने वाला।
ये भी पढ़े: Smartphone को बदलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी
एप्पल 9 सितंबर को Iphone के चार नए मॉडल Iphone 16 के साथ-साथ Iphone 16 Plus, Iphone 16 Pro और Iphone 16 Pro Max को सभी के सामने लॉन्च करने वाला है। इसके अलावा कई और नए डिवाइसेज भी पेश किया जाएंगे, इस इवेंट को लेकर लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड है और आईफोन की नई सीरीज को देखना चाहते हैं।