Infinix Zero Flip का नया फोन चल्द ही लॉन्च होने वाली है। (सौ. Infinix)
नवभारत डिजिटल डेस्क. स्मार्टफोन कंपनी Infinix भारत के अंदर पहले फोल्डेबल फोन Infinix Zero Flip लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इंडियन फोन मार्केट में यह बहुत अहम कदम है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने किफायती लैपटॉप और मोबाइल फोन के लिए पहले से ही मशहूर है और अब Infinix 17 अक्टूबर 2024 को भारत में जीरो फ्लिप लॉन्च करेगी। इस ओपनिंग फोल्डेबल फोन का मुकाबला सीधा सैमसंग और मोटोरोला से होने वाला है।
हाल ही में लॉन्च किए गए लैपटॉप Infinix XPad के बाद जीरो फ्लिप को लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। वेबसाइट पर जीरो फ्लिप के लिए एक खास वेब पेज भी बनाया गया है, जिससे इसकी डिजाइन और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चलता है।
Infinix Zero Flip दुनिया भर में लॉन्च होने वाला है। ऐसे में ये जानने वाली बात है कि भारत में यह फोन कौन-कौन सी स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा। अभी तो कंपनी ने इंडिया में मॉडल के फीचर का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह स्मार्टफोन 3.64 इंच की कवर स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.9 इंच के प्राइमरी डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
ये भी पढ़े: नहीं हो रही Instagram पर वीडियो वायरल, इस सेटिंग को ऑन करने से बदल जाएगा व्यू और लाइक का काउंट
इसके अलावा MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट की सपोर्ट के साथ आपको यह फोन मिलेगा। जिसमें डुअल बैक कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होने वाला है। सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए आपको 32MP का कैमरा भी फोन में दिया जा रहा है।
इसके साथ ही फोन में आपको 4,720mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 70 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें ब्लॉसम ग्लो और रॉक ब्लैक होगा।
ये भी पढ़े: गाड़ी में बैठने के बाद आती है उल्टी, इस जादुई चश्मे से नहीं होगी कोई परेशानी
Infinix Zero Flip की ब्लॉसम ग्लो वेरिएंट की कीमत की बात करें तो यह 600 डॉलर यानी कि भारतीय रुपए में 50,418 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि इंफिनिक्स फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में कंपटीशन बनाए रखने के लिए सैमसंग और गैलेक्सी ज फ्लिप सीरीज और मोटोरोला की सीरीज को चुनौती दे सकती है। भारत में अभी तक इसकी ऑफिशियल प्राइस का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन 17 अक्टूबर को लॉन्च के दौरान ही कंपनी ओपनिंग फोल्डेबल फोन की कीमत को भी बताएगी।