आईफोन 16 पर बैन लगने के बाद इंडोनेशिया ने गूगल पिक्सल फोन की बिक्री पर भी बैन लगा दिया (सौ. Design)
नवभारत डिजिटल डेस्क. हाल ही में आईफोन 16 पर बैन लगने के बाद इंडोनेशिया ने गूगल पिक्सल फोन की बिक्री पर भी बैन लगा दिया है। इंडोनेशिया की घरेलू सामग्री आवश्यकताओं को पूरा करने की वजह से गूगल पिक्सल स्मार्टफोन की बिक्री पर बैन लगाया गया है, जिसके बारे में इंडोनेशिया उद्योग मंत्रालय ने जानकारी साझा की है।
इंडोनेशिया उद्योग मंत्रालय ने इस बारे में कहा कि गूगल के स्मार्टफोन तब तक नहीं बेचे जा सकेंगे जब तक इंडोनेशिया में बेचे जाने वाले स्मार्टफोन में 40% स्थानीय सामग्री की अनिवार्यता को पूरा नहीं किया जाता। उद्योग मंत्रालय ने यह भी कहा कि देश का लक्ष्य डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाना है और इंपॉर्टेंट टेक्नोलॉजी पर निर्भरता कम करना है। बैन लगाने के बाद अब इंडोनेशिया में पिक्सल फोन को आधिकारिक तौर पर बेचना नामुमकिन होगा।
ये भी पढ़े: भारत का पहला Analog Space Mission, ISRO अंतरग्रहीय आवास ढूंढेगा जीवन
उद्योग मंत्रालय के प्रवक्ता फेब्री हेंड्री एंटोनी अरिफ ने कहा, “हम नियमों को इस कारण से बढ़ा रहे हैं, ताकि इंडोनेशिया में सभी निवेशकों के लिए निष्पक्षता हो सके। गूगल ने हमारी तय योजना का पालन नहीं किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि यूजर्स विदेश से गूगल पिक्सल खरीद सकते हैं, लेकिन देश में लाने के लिए उन्हें टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। इसी के साथ अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इंडोनेशिया में अवैध तरीके से भी इसकी डिस्ट्रीब्यूशन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी।
इससे कुछ समय पहले हाल ही के दिनों में इंडोनेशिया ने आईफोन 16 की सेल को तुरंत रोकने का आदेश भी जारी किया था। यह फैसला एप्पल की कठोर कार्रवाई का हिस्सा है। इंडोनेशिया सरकार का आरोप था कि एप्पल की ओर से उनके देश में निवेश करने की बात कही गई थी, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया है।
ये भी पढ़े: रूस ने Google पर लगाया बड़ा फाइन, दुनिया की GDP से है रिश्ता
एप्पल ने इंडोनेशिया में कुछ निवेश किया था, लेकिन यह उतना नहीं था जितना कंपनी ने पहले कहा था। अब सरकार की तरफ से TKDN सर्टिफिकेशन जारी नहीं किया गया, जिसकी वजह से इंडोनेशिया में आईफोन 16 की बिक्री नहीं हो पाएगी। इंडोनेशिया सरकार ने बेचे हुए इन्वेस्टमेंट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया में एप्पल 1.48 ट्रिलियन रुपए का निवेश कर चुका है, जबकि एप्पल की तरफ से कुल 1.71 ट्रिलियन रुपये का निवेश करना था। ऐसे में कंपनी सरकार की उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर पाई और सरकार ने कार्रवाई कर दी।