Window 10 होने वाला है बंद। (सौ. Freepik)
अगर आप अब भी अपने कंप्यूटर में Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए। अक्टूबर 2025 के बाद Microsoft Windows 10 को सपोर्ट नहीं करेगा। इसका मतलब है कि अब समय आ गया है जब यूज़र्स को Windows 11 या किसी नए विकल्प की ओर रुख करना चाहिए, खासकर उन लोगों को जिनके सिस्टम Windows 11 के लिए उपयुक्त नहीं हैं।
इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने 21 जून को एक आधिकारिक एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया है कि Windows 10 यूज़र्स को जल्द से जल्द Windows 11 में अपग्रेड कर लेना चाहिए, ताकि वे जरूरी सिक्योरिटी अपडेट्स और सुरक्षा कवच प्राप्त करते रहें।
“Windows 10 के यूज़र्स को सलाह दी जाती है कि वे Windows 11 में अपग्रेड करें ताकि वे महत्वपूर्ण सुरक्षा अपडेट्स प्राप्त कर सकें। यदि किसी यूज़र या संगठन को माइग्रेशन में अधिक समय चाहिए तो वे पेड एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट का विकल्प चुन सकते हैं।” – CERT-In एडवाइजरी
Windows 10 के सपोर्ट समाप्त होने के बाद इन सिस्टम्स को कोई सुरक्षा अपडेट नहीं मिलेगा, जिससे वे हैकर्स के आसान निशाने पर आ जाएंगे। Microsoft के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि आज भी 60% से ज्यादा Windows सिस्टम्स Windows 10 पर ही चल रहे हैं।
Windows 7 से Windows 10 की माइग्रेशन जितनी सहज थी, Windows 10 से Windows 11 की प्रक्रिया उतनी सरल नहीं है। Microsoft ने Windows 11 के लिए TPM 2.0 जैसी हार्डवेयर ज़रूरतें तय की हैं, जिससे करोड़ों पुराने पीसी अपग्रेड से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़े: घर के WiFi नेटवर्क को रखें पूरी तरह सुरक्षित, हैकर्स के निशाने पर आपका घर
Windows 11 कोई नया ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है, लेकिन Microsoft इसमें लगातार AI टूल्स और बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स जोड़ रहा है। इसमें नई यूजर इंटरफेस, फ्लूइड एक्सपीरियंस और टास्कबार पर केंद्रित स्टार्ट मेनू जैसे कई बदलाव शामिल हैं। ऐप्स आधारित इंटरफेस यूज़र्स को ज्यादा सहज अनुभव देता है।