Shubhanshu Shukla भी अब अंतरिक्ष में जाएगा। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: भारतीय वायुसेना के जांबाज अधिकारी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को एक्सिओम मिशन 4 (Ax-4) के तहत मई 2025 में अंतरिक्ष यात्रा के लिए चुना गया है। यह भारतीय अंतरिक्ष इतिहास के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि 1984 में राकेश शर्मा के बाद यह दूसरा मौका होगा जब कोई भारतीय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर जाएगा।
नासा द्वारा जारी एक आधिकारिक अपडेट के अनुसार, इस मिशन में चार देशों के चार एस्ट्रोनॉट्स 14 दिन तक अंतरिक्ष में रहेंगे। अमेरिका, भारत, पोलैंड और हंगरी के एस्ट्रोनॉट्स इस ऐतिहासिक मिशन का हिस्सा होंगे। इसरो और नासा के बीच हुए समझौते के तहत भारत की ओर से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इस मिशन के लिए चुना गया है।
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) इस मिशन को फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए लॉन्च करेगी। यह लॉन्च अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च की सटीक तारीख मिशन की तैयारियों और अंतिम स्वीकृति के बाद घोषित की जाएगी।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पृथ्वी की कक्षा में स्थित एक विशाल अंतरिक्ष यान है, जिसमें अंतरिक्ष यात्री रहते हैं और माइक्रोग्रैविटी में वैज्ञानिक प्रयोग करते हैं। यह हर 90 मिनट में पृथ्वी की एक परिक्रमा पूरी करता है और इसकी गति 28,000 किलोमीटर प्रति घंटे होती है।
Ax-4 मिशन का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष में वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी परीक्षण करना है। यह मिशन भविष्य में एक कमर्शियल स्पेस स्टेशन (Axion Station) स्थापित करने की योजना का हिस्सा है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
एक्सिओम मिशन 4 पूरी तरह से एक प्राइवेट स्पेस फ्लाइट मिशन है, जिसे अमेरिका की प्राइवेट स्पेस कंपनी Axiom Space और NASA के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
अब Ax-4 मिशन अंतरिक्ष में प्राइवेट स्पेस ट्रैवल को और अधिक विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। भारतीय वायुसेना के शुभांशु शुक्ला का इस मिशन में शामिल होना भारत के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि है।