India Pakistan War को लेकर क्या है दोनों देशों का हाल। (सौ. AI)
नवभारत डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भारी तनाव उत्पन्न हो गया है। इस हमले के जवाब में भारत सरकार ने तीव्र प्रतिक्रिया देते हुए एक के बाद एक कई सख्त फैसले लिए हैं, जिससे पाकिस्तान पर जबरदस्त कूटनीतिक दबाव बना है।
भारत सरकार ने पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। यह फैसला देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और यह 23 मई तक लागू रहेगा।
भारत ने पाकिस्तान के नागरिकों को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में लिया गया एक अहम फैसला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक में 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, “यह रोक तब तक जारी रहेगी, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद का समर्थन बंद नहीं करता।” यह पहला अवसर है जब भारत ने इस संधि पर इतनी कठोर कार्रवाई की है।
भारत में पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स और सिलेब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है। डिजिटल स्पेस में यह एक बड़ी रणनीतिक चाल मानी जा रही है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
पाकिस्तानी यूज़र्स इन दिनों गूगल पर सबसे ज्यादा ये टर्म्स सर्च कर रहे हैं: