iPhone 17 pro max को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। (सौ. Apple)
iPhone 17 Pro Max Out Of Stock: Apple की नई iPhone 17 Series लॉन्च के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा इसके iPhone 17 Pro Max मॉडल के कॉस्मिक ऑरेंज वेरिएंट की हो रही है। यह रंग भगवा शेड से काफी मेल खाता है और ग्राहकों के बीच इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, प्री-बुकिंग शुरू होने के सिर्फ तीन दिन के भीतर ही यह वेरिएंट भारत और अमेरिका में पूरी तरह से आउट ऑफ स्टॉक हो गया।
Apple India की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Pro के सभी कॉस्मिक ऑरेंज मॉडल्स स्टोर पिक-अप ऑप्शन के साथ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध नहीं हैं। यानी ग्राहक केवल डिलीवरी के जरिए ही इस मॉडल को खरीद सकते हैं।
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक Apple विशेषज्ञ ने बताया, “मुझे आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है, लेकिन बड़ी संख्या में प्री-ऑर्डर के कारण iPhone 17 Pro Max के सभी कॉस्मिक ऑरेंज बहुत तेजी से बिक रहे हैं। iPhone 17 Pro Max के किसी भी स्टोरेज वेरिएंट में फिलहाल ये कलर ऑप्शन उपलब्ध नहीं है।”
विशेषज्ञ ने आगे कहा, “मुझे असुविधा के लिए खेद है, लेकिन बैक-एंड टीम जल्द से जल्द कॉस्मिक ऑरेंज (भगवा रंग जैसा दिखने वाला) की आपूर्ति फिर से शुरू करने की पूरी कोशिश कर रही है। कुछ स्टोर्स पर 19 सितंबर से लिमिटेड यूनिट्स उपलब्ध होंगी, जिन्हें बिना प्री-बुकिंग खरीदा जा सकेगा, लेकिन ये हैंडसेट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे।”
iPhone 17 Pro Max कुल चार स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है:
12 सितंबर से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और 19 सितंबर से डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़े: WhatsApp iOS अपडेट: ग्रुप कॉल्स के लिए आया यूनिफाइड कॉलिंग मेन्यू, अब शेड्यूलिंग होगी आसान
Apple का iPhone 17 Pro Max कॉस्मिक ऑरेंज वेरिएंट लॉन्च के साथ ही सबसे लोकप्रिय मॉडल बन गया है। तीन दिन के भीतर इसकी भारी मांग ने इसे प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में खास पहचान दिला दी है। अब देखना होगा कि कंपनी कितनी जल्दी इस वेरिएंट की नई सप्लाई मार्केट में लाती है।