Data की कीमत में आएगा बदलाव। (सौ. AI)
India Mobile Congress 6G: एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 (IMC 2025) का आगाज़ नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में हो चुका है। “Innovate to Transform” थीम के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। उद्घाटन दिवस पर 150 से अधिक देशों से आए प्रतिनिधि और 400 से ज्यादा टेक कंपनियों ने भाग लिया। स्टार्टअप्स से लेकर ग्लोबल टेक दिग्गजों तक, सभी ने अपने नए इनोवेशन और शोध को प्रदर्शित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने डिजिटल क्रांति के क्षेत्र में नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा, “भारत में अब 1GB इंटरनेट की कीमत एक कप चाय से भी कम है।” कभी डेटा महंगा और आम नागरिकों की पहुंच से दूर था, लेकिन आज भारत दुनिया का सबसे सस्ता डेटा उपलब्ध कराने वाला देश बन चुका है। उन्होंने 6G और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में भारत की नेतृत्व क्षमता की भी सराहना की।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंटरनेशनल 6G सिम्पोजियम 2025 का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत का लक्ष्य वैश्विक 6G पेटेंट्स में 10% हिस्सेदारी हासिल करना है। विशेषज्ञों ने अनुमान जताया कि सैटेलाइट कम्युनिकेशन मार्केट 2033 तक तीन गुना बढ़ेगा। इस सत्र में वैश्विक स्तर पर रिसर्च, स्टैंडर्डाइजेशन और इनोवेशन पर गहन चर्चा हुई।
Vodafone Idea (Vi) ने IMC 2025 में Vi Protect पहल शुरू की है। इसके तहत दो प्रमुख फीचर शामिल हैं – AI-आधारित Voice Spam Detection System और AI-driven Cyber Defense System। ये सिस्टम रियल-टाइम में फ्रॉड कॉल्स को पहचानकर “Suspected Spam” अलर्ट देगा और Vi नेटवर्क को साइबर हमलों से सुरक्षित रखेगा।
Reliance Jio ने IMC 2025 में JioBharat Safety-First Phones लॉन्च किए, जिनकी शुरुआती कीमत ₹799 रखी गई है। इन फोन में लोकेशन मॉनिटरिंग, कॉल मैनेजर और 7 दिन तक की बैटरी बैकअप जैसी सुविधाएं दी गई हैं। कंपनी के मुताबिक, यह फोन बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित विकल्प होंगे। साथ ही, Jio ने AI Classroom भी पेश किया है जो छात्रों को नई तकनीक सीखने में मदद करेगा।
GSMA चेयरमैन गोपाल विट्टल ने कहा कि अब कनेक्टिविटी केवल सुविधा नहीं बल्कि एक अधिकार बन चुकी है। वहीं COAI के डायरेक्टर जनरल ले. जनरल (डॉ.) एस.पी. कोचर ने बताया कि सरकार के सहयोग से भारत डिजिटल-फर्स्ट प्लेटफॉर्म बन चुका है।
एरिक्सन के CTO मैग्नस एवेब्रिंग ने कहा कि आने वाले समय में AI का प्रभाव और गहरा होगा और नेटवर्क्स को इसके अनुरूप बनाना जरूरी है। वहीं सैमसंग R&D इंडिया के एमडी मोहन राव गोली ने बताया कि भविष्य के 6G नेटवर्क्स पूरी तरह AI-नेटिव होंगे, जिससे स्मार्ट फैक्ट्रियों और एक्सटेंडेड रियलिटी में नई संभावनाएं खुलेंगी।
ये भी पढ़े: iPhone की बैटरी अब चलेगी पूरे दिन, बस अपनाएं ये आसान सेटिंग्स
Shaurrya Teleservices के चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा, “कनेक्टिविटी अब कोई विलासिता नहीं, बल्कि बिजली और पानी की तरह एक बुनियादी जरूरत है।” उन्होंने बताया कि कंपनी भारत को एक वैश्विक बिजनेस हब बनाने के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और नेटवर्क सेवाओं में इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है।
इस बार ASPIRE Startup Program के तहत 500 से अधिक स्टार्टअप्स को 300 से ज्यादा निवेशकों और इनक्यूबेटर्स से जोड़ा गया है। लाइव पिचिंग सेशंस और नेटवर्किंग के जरिए उन्हें नए अवसर दिए जा रहे हैं। IMC 2025 का मकसद भारत को ग्लोबल डिजिटल इनोवेशन हब बनाना है।