Sim जो भारत में बनी नंबर वन। (सौ. AI)
India Number One fastest 5G Network: भारत दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल मार्केट्स में शामिल है, जहां करोड़ों यूज़र्स रोज़ाना कॉलिंग, इंटरनेट और डिजिटल पेमेंट जैसी जरूरतों के लिए SIM कार्ड पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में यह सवाल हमेशा चर्चा में रहता है आखिर भारत में सबसे ज्यादा कौन-सी SIM इस्तेमाल होती है? ताज़ा रिपोर्ट इसका जवाब बेहद साफ़ तौर पर देती है।
TRAI की नवीनतम जुलाई रिपोर्ट के मुताबिक, Reliance Jio भारत की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली SIM बन चुकी है। अपने लॉन्च के बाद कम समय में ही Jio ने कम कीमत, तेज़ इंटरनेट और ज्यादा डेटा जैसे आकर्षक ऑफर्स के जरिए पूरे देश में मजबूत पकड़ बना ली। रिपोर्ट में बताया गया है कि Jio के पास देशभर में लगभग 47.25 करोड़ सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं, जो इसे भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनाते हैं। कंपनी ने इंटरनेट को सस्ता और सुलभ बनाकर हर आम यूज़र तक हाई-स्पीड 4G और अब 5G नेटवर्क पहुंचाने का काम तेज़ी से पूरा किया है।
Jio के बाद जिस कंपनी का नाम सबसे लोकप्रिय SIM के रूप में लिया जाता है, वह है Airtel। Airtel अपनी प्रीमियम नेटवर्क क्वालिटी, स्थिर स्पीड और बेहतरीन कॉलिंग अनुभव के लिए यूज़र्स के बीच खास पहचान रखती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Airtel के भारत में करीब 39.14 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।
Airtel का फोकस हमेशा बेहतर कवरेज और मजबूत कॉल क्वालिटी पर रहा है, जिसके चलते यह उन यूज़र्स की पहली पसंद है जिन्हें नेटवर्क से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या बर्दाश्त नहीं। कंपनी अपने 5G नेटवर्क को भी तेजी से विस्तार दे रही है, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है।
कभी Vodafone और Idea की अलग-अलग बड़ी हिस्सेदारी थी, लेकिन विलय के बाद बनी कंपनी Vi (Vodafone Idea) लगातार चुनौतियों का सामना कर रही है। वित्तीय समस्याओं, धीमी नेटवर्क स्पीड और 5G की लॉन्चिंग में देरी की वजह से Vi के यूज़र्स लगातार कम हो रहे हैं। जहां Jio और Airtel ने देशभर में बड़े पैमाने पर नेटवर्क का विस्तार किया, वहीं Vi इस रेस में पीछे रह गया। इसी कारण बड़ी संख्या में यूज़र्स अब Jio और Airtel की तरफ शिफ्ट हो चुके हैं।
ये भी पढ़े: Anthropic ने लॉन्च किया अपना सबसे शक्तिशाली AI मॉडल, कोडिंग और एजेंटिक टूल्स में मिला बड़ा अपग्रेड
भारत का मोबाइल मार्केट लगातार बदल रहा है, और मौजूदा स्थिति साफ़ बताती है कि Jio और Airtel ही देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री का भविष्य तय कर रहे हैं।