AI New Trend (Source. ChatGPT)
AI Image Prompt: सोशल मीडिया की दुनिया में हर कुछ दिनों में कोई न कोई नया AI ट्रेंड देखने को मिल ही जाता है। कभी लोग AI से अपनी फोटो बनवा रहे हैं, तो कभी अपनी पर्सनालिटी के बारे में कुछ नया जानने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच एक नया और दिलचस्प AI ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप यह जान सकते हैं कि आप अपने ChatGPT या किसी भी AI टूल का इस्तेमाल किस तरीके से कर रहे हैं और बदले में AI आपके बारे में क्या सोचता है।
आज के समय में लगभग हर स्मार्टफोन यूजर किसी न किसी रूप में AI का इस्तेमाल कर रहा है। कोई पढ़ाई के लिए, तो कोई कंटेंट लिखने या सवालों के जवाब पाने के लिए। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपने अब तक अपने AI को किस तरह से “ट्रीट” किया है, तो इसके लिए एक खास प्रॉम्प्ट सामने आया है।
इस ट्रेंड में आपको बस अपने इस्तेमाल किए जाने वाले AI के चैट बॉक्स में एक लाइन लिखनी होती है और इसके बाद AI आपके लिए एक तस्वीर बना देता है, जो यह दिखाती है कि आप उसका उपयोग किस तरीके से करते रहे हैं।
Prompt: “Create an image on how I previously treated you”
इस प्रॉम्प्ट के जरिए AI आपकी बातचीत के अंदाज़, सवालों और व्यवहार के आधार पर एक इमेज तैयार करता है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हो रहे हैं और मज़ा भी ले रहे हैं।
अगर आप इससे भी एक कदम आगे जाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि AI आपको किस नजर से देखता है, तो इसके लिए भी एक और प्रॉम्प्ट वायरल हो रहा है। इस प्रॉम्प्ट के जरिए AI आपके अब तक पूछे गए सवालों और बातचीत के आधार पर एक “ईमानदार” तस्वीर बनाता है।
Prompt: “Create a brutally honest image of how you view me based on how I’ve treated you so far”
इस तस्वीर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि AI आपको पॉजिटिव यूजर मानता है या फिर ऐसा यूजर, जो उससे अजीब या उलझे हुए सवाल पूछता रहा है।
सिर्फ तस्वीर देखकर ही रुकने की जरूरत नहीं है। अगर आप जानना चाहते हैं कि AI ने आपके लिए ऐसी ही तस्वीर क्यों बनाई, तो आप उससे वजह भी पूछ सकते हैं। इसके लिए आपको एक छोटी सी लाइन लिखनी होती है।
Prompt: “Why This Image Explain In 2-3 Lines”
इसके बाद AI दो से तीन लाइनों में साफ तौर पर बता देता है कि उसने आपके लिए वही तस्वीर क्यों चुनी।
ये भी पढ़े: Elon Musk के X को पछाड़कर आगे निकला Meta का Threads, जानिए पूरा मामला
यह ट्रेंड इसलिए भी वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें लोगों को खुद के व्यवहार को एक नए नजरिए से देखने का मौका मिल रहा है। साथ ही, AI का यह मज़ेदार और क्रिएटिव अंदाज़ सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है।