
Apple Gemini Partnership (Source. Design)
Siri AI Chatbot: Apple ने आखिरकार Siri को लेकर बड़ा दांव खेल दिया है। जनरेटिव एआई की रेस में गूगल और OpenAI से पिछड़ने के बाद अब कंपनी और इंतजार के मूड में नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple Siri को पूरी तरह एआई चैटबॉट में बदलने जा रही है, जो यूजर्स से इंसानों की तरह बातचीत करेगा। इस मेगा प्रोजेक्ट को ऐप्पल ने “Campos” कोडनेम दिया है और इसे इसी साल लॉन्च करने की तैयारी है।
नए अपडेट के साथ सिरी का मौजूदा इंटरफेस इतिहास बन जाएगा। अब सिरी सिर्फ सवालों के छोटे जवाब नहीं देगी, बल्कि कन्वर्सेशनल चैटबॉट की तरह काम करेगी। यूजर इससे लगातार बातचीत कर सकेंगे, ठीक वैसे ही जैसे ChatGPT या Gemini के साथ करते हैं। यह बदलाव सिरी के काम करने के तरीके को जड़ से बदल देगा।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि सिरी को बुलाने का तरीका वही पुराना रहेगा। यूजर “हे सिरी” कहकर या साइड बटन को होल्ड कर इसे एक्टिवेट कर सकेंगे। फर्क सिर्फ इतना होगा कि इसके बाद सिरी एक एडवांस एआई चैटबॉट की तरह रिस्पॉन्स देगी।
नए सिरी में यूजर्स को वेब सर्चिंग, कंटेंट क्रिएशन, इमेज जनरेशन, जानकारी को समराइज करना और अपलोड की गई फाइल्स को एनालाइज करने जैसे पावरफुल फीचर्स मिलेंगे। साफ है कि ऐप्पल इस कदम से सीधे तौर पर Gemini और ChatGPT को टक्कर देना चाहती है।
ऐप्पल नए सिरी को किसी स्टैंडअलोन ऐप के रूप में लॉन्च नहीं करेगी। इसे सीधे iOS 27, iPadOS 27 और macOS 27 में एम्बेड किया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि यूजर सिर्फ वॉइस कमांड देकर फोटो एडिट कर पाएंगे, ईमेल ड्राफ्ट कर सकेंगे और किसी मैसेज या फाइल को तुरंत सर्च कर पाएंगे।
जून में होने वाले WWDC इवेंट में इसकी पहली झलक दिख सकती है, जबकि सितंबर तक इसे यूजर्स के लिए रोल आउट किए जाने की उम्मीद है। इससे पहले iOS 26.4 अपडेट में ऐप्पल इंटेलिजेंस को और मजबूत किया जाएगा।
ये भी पढ़े: पुराना फोन कब बन जाता है खतरा? जानिए कितने साल बाद नया मोबाइल लेना है जरूरी
हाल ही में ऐप्पल और गूगल के बीच हुई पार्टनरशिप इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह है। इस करार के तहत गूगल के Gemini AI मॉडल का इस्तेमाल ऐप्पल डिवाइसेस और सर्विसेज में किया जाएगा। इसी साझेदारी के चलते सिरी का यह नया और दमदार अवतार सामने आने वाला है।






