OpenAI ने अब तक कई बड़े बदलाव और तकनीकी उन्नयन किए हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिशा को बदलने में महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। शुरुआत GPT-2 से हुई, जिसने टेक्स्ट जनरेशन की क्षमताएं दिखाईं, लेकिन GPT-3 ने पहली बार दुनिया को AI की गहराई और संभावनाओं से रूबरू कराया। इसके बाद GPT-4 आया, जिसमें मल्टीमॉडल सपोर्ट, बेहतर लॉन्ग-टर्म मेमोरी और ह्यूमन-जैसी बातचीत की क्षमता शामिल की गई। फिर GPT-4o (omni) पेश किया गया, जिसने टेक्स्ट के साथ-साथ इमेज, वॉइस और वीडियो को भी प्रोसेस करने की ताकत दी। OpenAI ने ChatGPT ऐप्स, GPT स्टोर, Whisper वॉइस रिकॉग्निशन और DALL·E जैसी सेवाओं के माध्यम से AI को आम यूजर्स की पहुंच में लाने का काम किया है, जिससे इसकी लोकप्रियता और उपयोगिता लगातार बढ़ती जा रही है।