Google URL Shortener को किया बंद। (सौ. Google)
Google URL Shortener turned off: गूगल की ओर से दी जाने वाली बहुप्रचलित सर्विस Google URL Shortener (goo.gl) अब 25 अगस्त 2025 से पूरी तरह बंद होने जा रही है। गूगल का यह टूल लंबे URL को छोटा कर उन्हें साझा करने की प्रक्रिया को बेहद आसान बनाता था, जिससे लिंक को सोशल मीडिया, ईमेल और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कम स्पेस में शेयर किया जा सकता था।
गूगल ने पहली बार 2018 में इस सर्विस को बंद करने की घोषणा की थी, और अब यह अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 25 अगस्त के बाद कोई भी goo.gl लिंक काम नहीं करेगा और यूजर्स को “404 एरर पेज” देखने को मिलेगा, यानी संबंधित वेबपेज अब उपलब्ध नहीं रहेगा।
गूगल के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में URL Shortener टूल पर यूजर्स की सक्रियता में काफी गिरावट आई है। जून 2024 के आंकड़ों के अनुसार, 99% शॉर्ट लिंक पर किसी प्रकार की गतिविधि दर्ज नहीं की गई। इसके चलते कंपनी ने यह फैसला लिया कि अब इस पुराने टूल को पूरी तरह से बंद कर दिया जाए।
गूगल ने goo.gl लिंक की जगह Firebase Dynamic Links (FDL) को प्रमोट करना शुरू कर दिया है। यह एक उन्नत तकनीक है, जिसके ज़रिए यूजर को उसकी डिवाइस और प्लेटफॉर्म के अनुसार Android, iOS या वेब ऐप पर डायरेक्ट किया जा सकता है। ये स्मार्ट URL यूजर्स को अधिक पर्सनलाइज्ड और सुरक्षित एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।
गूगल ने साफ किया है कि कुछ विशिष्ट सर्विसेज़ को इस बदलाव से छूट दी जाएगी। उदाहरण के लिए, Google Maps ऐप के ज़रिए लोकेशन शेयरिंग के लिए बनाए गए goo.gl लिंक 25 अगस्त 2025 के बाद भी काम करते रहेंगे। यानी, इनका एक्सेस यूजर्स को आगे भी मिलता रहेगा।
ये भी पढ़े: Flipkart Freedom Sale 2025 की सबसे बड़ी शॉपिंग सेल, मिलेगी गैजेट्स पर भारी छुट
यदि आपने अपने किसी वेबसाइट, ब्लॉग, मार्केटिंग ईमेल या किसी अन्य डिजिटल माध्यम में goo.gl लिंक का इस्तेमाल किया है, तो 25 अगस्त से पहले ही उन्हें अपडेट कर लेना बेहद जरूरी है। अन्यथा, आपके विज़िटर्स को 404 एरर का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आपकी वेबसाइट की विश्वसनीयता और ट्रैफिक दोनों पर असर पड़ सकता है।