Google Maps में आया नया फीचर्स। (सौ. Google)
Google Maps Navigation Feature: Google ने अपने लोकप्रिय नेविगेशन प्लेटफॉर्म Google Maps में बड़ा अपडेट पेश किया है। कंपनी ने ‘Live Lane Guidance’ नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और कार सेंसर की मदद से ड्राइवरों को रियल टाइम में बताएगा कि कब और कहां लेन बदलनी है। यह बिल्कुल ऐसे काम करेगा जैसे कार में बैठा कोई अनुभवी को-ड्राइवर लगातार रास्ता बता रहा हो।
यह फीचर फिलहाल केवल उन गाड़ियों में उपलब्ध होगा जिनमें Google का बिल्ट-इन सिस्टम मौजूद है। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। इसे सबसे पहले अमेरिका और स्वीडन में Polestar 4 कार में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी आने वाले महीनों में इसे और देशों व कार ब्रांड्स में लागू करने की योजना बना रही है।
पारंपरिक Google Maps लेन गाइडेंस फीचर केवल स्क्रीन पर तीरों के माध्यम से लेन दिखाता है। लेकिन यह नया ‘Live Lane Guidance’ सिस्टम उससे कहीं आगे है। यह फीचर कार के फ्रंट-फेसिंग कैमरे और सेंसर का इस्तेमाल कर सड़क की लेन मार्किंग्स और साइनबोर्ड को पहचानता है। इसके बाद AI तकनीक इन्हें Google Maps नेविगेशन के साथ जोड़कर आपकी कार की सटीक स्थिति समझता है।
यदि आप किसी गलत लेन में हैं या आने वाले मोड़ से पहले सही दिशा में नहीं हैं, तो यह सिस्टम आपको विजुअल और ऑडियो अलर्ट दोनों तरीके से चेतावनी देगा। उदाहरण के लिए, अगर आप बाईं लेन में हैं जबकि एक्जिट दाईं ओर है, तो सिस्टम पहले से आपको सूचित करेगा कि कब और कैसे सही लेन में जाना है।
ये भी पढ़े: 20 हजार रुपये में खरीदें बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, जानें टॉप 5 ऑप्शंस, फीचर्स और ऑफर्स
Google का कहना है कि “Live Lane Guidance ड्राइविंग को और ज्यादा सुरक्षित, आसान और सटीक बनाने के लिए तैयार किया गया है।” खासकर भीड़भाड़ वाले हाईवे और अनजान शहरों में यह फीचर ड्राइवरों को गलत मोड़ लेने से बचाएगा। वर्तमान में 2 अरब से अधिक मासिक यूजर्स के साथ Google Maps पहले ही दुनिया का सबसे विश्वसनीय नेविगेशन टूल है। अब यह अपडेट ड्राइविंग अनुभव को और भी गहराई से कार के सिस्टम से जोड़ देगा।
हालांकि, Google ने फिलहाल इस फीचर को Android या iOS ऐप में लाने की कोई योजना नहीं बताई है, क्योंकि यह पूरी तरह कार के हार्डवेयर पर निर्भर करता है। लेकिन भविष्य में जब Google अधिक ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ साझेदारी करेगा, तब यह स्मार्ट फीचर नई कारों में एक स्टैंडर्ड तकनीक के रूप में देखने को मिल सकता है।