Laptop (Source. Freepik)
Battery Optimization: आज के दौर में स्टूडेंट्स से लेकर वर्किंग प्रोफेशनल्स तक के लिए लैपटॉप एक जरूरी जरूरत बन चुका है। पढ़ाई, ऑफिस वर्क, ऑनलाइन मीटिंग या फ्रीलांसिंग कई ऐसे काम हैं, जिनके लिए लोगों को हर वक्त लैपटॉप अपने साथ रखना पड़ता है। लेकिन लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद लैपटॉप की बैटरी लाइफ कम होने लगती है और बार-बार चार्जिंग की परेशानी शुरू हो जाती है। ऐसे में कुछ आसान और स्मार्ट टिप्स अपनाकर आप अपने लैपटॉप की बैटरी को पहले से कहीं ज्यादा समय तक चला सकते हैं।
लैपटॉप या पीसी की पावर सेटिंग्स बैटरी लाइफ बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं। आप अपने सिस्टम के पावर ऑप्शन में जाकर Balanced, High Performance और Power Saver जैसे मोड्स में से जरूरत के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं। अगर आपको हैवी काम नहीं करना है, तो Power Saver मोड चुनना बेहतर रहता है। इससे सिस्टम कम पावर का इस्तेमाल करता है और बैटरी ज्यादा देर तक चलती है।
लैपटॉप की बैटरी पर सबसे ज्यादा असर स्क्रीन ब्राइटनेस का पड़ता है। ज्यादा ब्राइटनेस रखने से बैटरी तेजी से खत्म होती है। कई लोग आदतन तेज ब्राइटनेस पर काम करते हैं, जबकि इसकी जरूरत हमेशा नहीं होती। इसलिए ब्राइटनेस को इतना ही रखें, जिससे आंखों को आराम मिले और काम भी बिना परेशानी के हो सके।
लैपटॉप में कई ऐसे ऐप्स और सर्विसेस होती हैं, जो बैकग्राउंड में चलती रहती हैं और आपको पता भी नहीं चलता। ये चुपचाप बैटरी को ड्रेन करती हैं। इससे बचने के लिए Task Manager खोलकर देखें कि कौन-कौन से प्रोसेस बैकग्राउंड में रन कर रहे हैं। जिनकी जरूरत न हो, उन्हें बंद कर दें।
नाम से ही साफ है कि Battery Saver Mode बैटरी बचाने के लिए बनाया गया है। यह फीचर लैपटॉप की पावर कंजप्शन को कंट्रोल करता है और गैर-जरूरी फीचर्स को लिमिट कर देता है। खासकर जब आप ट्रैवल कर रहे हों या चार्जिंग पॉइंट पास न हो, तब यह मोड बेहद काम का साबित होता है।
ये भी पढ़े: Realme 16 Pro Series Launch: नए साल की धमाकेदार शुरुआत, भारत में एंट्री से पहले कीमत और डिजाइन लीक
कई यूजर्स लैपटॉप खरीदने के बाद ड्राइवर्स और फर्मवेयर अपडेट करना नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि इनका सीधा कनेक्शन बैटरी से समझ नहीं आता, लेकिन पुराने ड्राइवर्स सिस्टम पर ज्यादा लोड डालते हैं। इसलिए समय-समय पर ड्राइवर्स और फर्मवेयर अपडेट करते रहना बैटरी लाइफ के लिए फायदेमंद होता है।
अगर आप इन आसान टिप्स को रोजमर्रा के इस्तेमाल में शामिल कर लेते हैं, तो लैपटॉप की बैटरी न सिर्फ लंबी चलेगी बल्कि परफॉर्मेंस भी बेहतर बनी रहेगी।