QR को लेकर हो रहा फोड। (सौ. Freepik)
QR Code Scam: क्या आपने कभी ऐसा पैकेज गिफ्ट में पाया है, जिसे आपने ऑर्डर ही नहीं किया? अगर हां, तो सावधान हो जाइए। FBI ने चेतावनी दी है कि यह “QR कोड ब्रशिंग स्कैम” का नया तरीका है, जिसके जरिए साइबर ठग लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। इस स्कैम में स्कैमर्स एक पैकेज गिफ्ट के रूप में भेजते हैं, जिसमें QR कोड छिपा होता है और भेजने वाले की पहचान भी उजागर नहीं होती। अक्सर लोग बिना सोचे-समझे पैकेट खोल देते हैं और जैसे ही QR कोड स्कैन करते हैं, ठगों का शिकार बन जाते हैं।
FBI के अनुसार, इस स्कैम का सबसे बड़ा हथियार QR कोड है। पैकेट खोलते ही जैसे ही कोई व्यक्ति QR कोड स्कैन करता है, उसके फोन में या तो मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है या फिर यूजर से पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स मांगी जाती हैं। एक बार डिटेल्स साझा करते ही स्कैमर्स आसानी से यूजर के डेटा और पैसों तक पहुंच बना लेते हैं।
FBI ने बताया कि इन गिफ्ट पैकेजेस का मकसद सिर्फ यूजर्स की संवेदनशील जानकारी चुराना है। कई मामलों में QR कोड स्कैन करने के बाद डिवाइस में खतरनाक वायरस इंस्टॉल हो जाता है, जिससे मोबाइल का पूरा डेटा हैकर्स के पास चला जाता है। हालांकि अभी तक ऐसे बहुत ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन एजेंसी का कहना है कि लोगों को सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़े: Google Event 2025: पिक्सल 10 सीरीज़ और नए गैजेट्स की होगी धमाकेदार लॉन्चिंग
इस ट्रिक को ब्रशिंग स्कैम का अपडेटेड रूप माना जा रहा है। पहले ठग फर्जी पैकेज भेजकर ऑनलाइन रिव्यू और ऑर्डर हिस्ट्री के जरिए लोगों को धोखा देते थे, लेकिन अब वे QR कोड का सहारा लेकर लोगों को क्लिक करने और डिटेल्स साझा करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। FBI के मुताबिक, यह तरीका और भी खतरनाक है क्योंकि इसमें लोगों की प्राइवेसी और बैंकिंग जानकारी सीधे खतरे में पड़ जाती है।