फोन पासर्वड भूलने पर ये काम करें। (सौ. Freepik)
कई बार परिवार या दोस्तों की प्राइवेसी से बचने के लिए लोग बार-बार फोन का पासकोड बदलते रहते हैं। लेकिन इस आदत का एक नुकसान यह होता है कि नया पासकोड याद नहीं रहता और फोन लॉक हो जाता है। अगर आप भी ऐसी ही स्थिति में फंस गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं। यहां हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने लॉक हुए iPhone को घर बैठे ही अनलॉक कर सकते हैं – बिना किसी सर्विस सेंटर गए।
फोन को अनलॉक करने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप में Dr.Fone ऐप इंस्टॉल करें और उसे ओपन करें।
ध्यान दें: Dr.Fone एक थर्ड पार्टी ऐप है। इसे इस्तेमाल करने से पहले Google पर इसके टर्म्स एंड कंडीशंस और रिव्यू-रेटिंग जरूर पढ़ें।
अगर आपके iPhone में पहले से Find My iPhone इनेबल है, तो आप इसे रिमोटली रिसेट कर सकते हैं।
सऊदी अरब में दुनिया की पहली AI आधारित क्लिनिक शुरू: अब इलाज करेगा ‘डॉ. Hua’
Mac या Windows कंप्यूटर का उपयोग कर भी iPhone को रीसेट किया जा सकता है।
अगर आप बार-बार पासकोड बदलते हैं तो यह जरूरी है कि समय-समय पर अपने फोन का बैकअप लेते रहें। इससे फोन लॉक होने पर भी आपका महत्वपूर्ण डेटा सुरक्षित रहेगा।