Flipkart में क्या है खास (सौ. Design)
Flipkart Big Bang Diwali Sale 2025: इस दिवाली शॉपिंग का मज़ा अब और बढ़ने वाला है, क्योंकि ई-कॉमर्स दिग्गज Flipkart ने अपनी बहुप्रतीक्षित Big Bang Diwali Sale 2025 की घोषणा कर दी है। यह ग्रैंड सेल 11 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि Flipkart Plus और Flipkart Black मेंबर्स को एक दिन पहले यानी 10 अक्टूबर से अर्ली एक्सेस मिलेगा। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम अप्लायंसेज, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टैबलेट्स और एक्सेसरीज़ पर भारी छूट दी जाएगी।
Flipkart के मोबाइल ऐप के होम स्क्रीन पर दी गई जानकारी के अनुसार, Big Bang Diwali Sale 11 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं, Flipkart Plus और Black मेंबर्स 10 अक्टूबर से ही सेल में शॉपिंग कर सकेंगे। जो ग्राहक जल्दी ऑफर्स का फायदा उठाना चाहते हैं, वे Flipkart Black मेंबरशिप लेकर अर्ली एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।
कंपनी ने अपने Black Membership Program की कीमत घटाकर अब सिर्फ ₹1,249 प्रति वर्ष कर दी है, जो पहले ₹1,499 थी। वहीं, Flipkart Plus यूजर्स को यह मेंबरशिप फ्री लॉयल्टी प्रोग्राम के रूप में मिलती है।
Flipkart ने इस सेल के लिए State Bank of India (SBI) के साथ साझेदारी की है। ग्राहक SBI क्रेडिट या डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन के जरिए खरीदारी करने पर तुरंत 10% की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त डिस्काउंट और Super Coin Rewards भी मिलेंगे। साथ ही, उपभोक्ताओं के लिए फ्री EMI प्लान, एक्सचेंज ऑफर और UPI-बेस्ड कैशबैक ऑफर भी उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़े: भारत की डिजिटल क्रांति का आगाज़, 6G से लेकर साइबर सिक्योरिटी तक होगी नई दिशा की शुरुआत
इस Big Bang Diwali Sale 2025 में ग्राहक स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, वियरेबल टेक्नोलॉजी, ऑडियो डिवाइसेज़ और बड़े होम अप्लायंसेज पर विशेष छूट पा सकेंगे। यह मौका उन लोगों के लिए शानदार रहेगा जो नए गैजेट्स या इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खरीदने की योजना बना रहे हैं।
हालांकि, Flipkart ने इस सेल की समाप्ति तिथि की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की है। गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में अपनी Big Billion Days Sale 2025 का समापन 2 अक्टूबर को किया था, जिसके बाद अब यह दिवाली सेल ग्राहकों के लिए एक और बड़ा मौका लेकर आ रही है।