EPFO ने आसान की PF लेना। (सौ. Freepik)
EPFO Member Portal: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों की सुविधा बढ़ाने के लिए दो अहम सुधार लागू किए हैं। इनमें शामिल हैं, “पासबुक लाइट” जो PF बैलेंस चेक करना आसान बनाएगा और Annexure K का ऑनलाइन एक्सेस, जो नौकरी बदलने वाले कर्मचारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इन बदलावों का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना, शिकायतें कम करना और PF से जुड़ी जानकारी तक पहुंच को सरल बनाना है।
पहले कर्मचारियों को योगदान और निकासी की जानकारी देखने के लिए अलग पासबुक पोर्टल में लॉगिन करना पड़ता था। अब पासबुक लाइट के जरिए यह सुविधा सीधे EPFO मेंबर पोर्टल पर एक ही लॉगिन से उपलब्ध है।
उदाहरण: एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को यह देखना है कि उसकी नई कंपनी ने PF योगदान जमा किया या नहीं। पहले अलग पोर्टल पर लॉगिन करना पड़ता था और सिस्टम स्लो भी हो सकता था। अब पासबुक लाइट में तुरंत बैलेंस चेक करना संभव है।
नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर फॉर्म 13 के जरिए होता है और इसके लिए पुराना PF ऑफिस Annexure K (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) जारी करता है। पहले कर्मचारी इसे तभी देख पाते थे जब वे विशेष रिक्वेस्ट डालते थे। अब यह सुविधा सीधे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड की जा सकती है।
ये भी पढ़े: भारत में Apple iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड, iPhone 16 को भी छोड़ा पीछे
उदाहरण: एक अध्यापिका जो दिल्ली से बेंगलुरु नौकरी बदलती है, पहले केवल PF ऑफिस से रिक्वेस्ट करने पर Annexure K देख पाती थी। अब वह कभी भी पोर्टल से डाउनलोड कर सकती है और तुरंत पुष्टि कर सकती है कि बैलेंस सुरक्षित रूप से ट्रांसफर हो चुका है।
देश के 2.7 करोड़ से अधिक सक्रिय EPFO सदस्यों के लिए ये दोनों बदलाव राहत लेकर आए हैं। पासबुक लाइट जहां तुरंत बैलेंस चेक करने में मदद करेगा, वहीं Annexure K का ऑनलाइन एक्सेस PF ट्रांसफर को पारदर्शी और भरोसेमंद बनाएगा।