Spotify Premium अब आपको 59 रुपए में मिल जाएगा। (सौ. Spotify)
नवभारत डिजिटल डेस्क. आप भी गाने सुनना पसंद करते हैं और पढ़ाई करने के साथ-साथ कई कामों में भी गाने सुनते हुए ही मजे लेते हैं। तो स्पॉटिफाई आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आया है। क्या आपको भी बीच-बीच में आने वाले ऐड काफी हद तक परेशान कर देते हैं? ऐसे में स्पॉटिफाई प्रीमियम खरीदना और उसे गाने सुनना भी एक अच्छा ऑप्शन है, लेकिन क्या आपको पता है कि स्पॉटिफाई ने अपनी कीमतों को कम कर दिया है और प्राइमरी सब्सक्रिप्शन को 15 का कर दिया है? कंपनी का यह एक प्रोफेशनल ऑफर शायद लोगों को काफी पसंद आए और आने वाले समय में कंपनी के साथ और भी लोग जुड़े।
स्पॉटिफाई के ऑफर के बारे में बताएं तो आधिकारिक वेबसाइट पर इस ऑफर को देखा जा सकता है, जिसमें यूजर्स को 4 महीने का एक सिंगल प्लान सिर्फ 59 रुपए में दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि यूजर्स प्रति माह 15 रुपए के खर्चे पर स्पॉटिफाई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स को 119 रुपए प्रति माह खर्च करने पड़ते थे, जबकि इस वक्त यूजर्स सिर्फ 59 रुपए में 4 महीने का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
हालांकि, शुरुआती 4 महीने के बाद यूजर्स को 119 रुपए प्रति माह खर्च करने पड़ेंगे। स्पॉटिफाई प्रीमियम प्लान का सब्सक्रिप्शन खरीदना चाहते हैं, तो ऐसे में यूजर्स 4 महीने के बाद सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। यूजर्स कभी भी सब्सक्रिप्शन प्लान को कैंसिल कर सकते हैं और आपको यह जानकर भी अच्छा लगेगा कि सिर्फ 13 अक्टूबर तक आप इस सेवा का उपभोग कर सकते हैं। बाद में इस सेवा को बंद कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: इस Smartphone की बैटरी सभी फोन से है बेहतर, लगातार 1 दिन चलाने पर भी नहीं होगी खत्म
ये भी पढ़े: Ratan Tata के दुख में शामिल हुआ इंटरनेट, Paytm CEO की पोस्ट पर भड़क गए लोग
अगर आप स्पॉटिफाई का इस्तेमाल नहीं करते और बाकी किसी और म्यूजिक ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कुछ ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।