प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
भारत में बने एंड्रॉइड ऐप मार्केटप्लेस इंडस ऐपस्टोर ने फ्रेंच टेक्नोलॉजी कंपनी एल्काटेल के साथ रणनीतिक पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस लॉन्ग-टर्म पार्टनरशिप के तहत, अब भारत में बिकने वाले एल्काटेल के सभी स्मार्टफोन में इंडस ऐपस्टोर पहले से इंस्टॉल रहेगा। इससे दोनों कंपनियों को देशभर के लाखों यूज़र्स तक अपनी पहुंच बनाने और लोकल ऐप मार्केप्लेस की मदद से नए विकल्प उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
फोनपे के इंडस ऐपस्टोर में 45 कैटेगिरीज़ में वेरिफाइड मोबाइल ऐप्स और गेम्स का एक बड़ा कैटलॉग मौजूद है। यह 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, 10 क्षेत्रीय भाषाओं में वॉयस सर्च की सुविधा देता है, और वीडियो-आधारित ऐप डिस्कवरी का अनुभव उपलब्ध कराता है। इसकी मदद से यूज़र्स ऐप डाउनलोड करने से पहले उन्हें प्रीव्यू कर सकते हैं।
इंडस ऐपस्टोर, पुराने ऐप डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल का एक प्रभावी और यूज़र को ध्यान में रखकर विकल्प उपलब्ध कराता है। इससे यूज़र्स को न सिर्फ ऐप डाउनलोड करने, बल्कि अपनी पसंद के हिसाब से ऐप्स खोजने का भी बेहतरीन अनुभव मिलेगा।
नेक्स्टसेल इंडिया के पास टीसीएल की ओर से भारत और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में “अल्काटेल” ब्रांड के संचालन और प्रतिनिधित्व का विशेष अधिकार है। कंपनी इस साझेदारी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह साझेदारी नेक्स्टसेल के विज़न को दर्शाती है, जो भारत सरकार के “मेक इन इंडिया” कार्यक्रम के अनुरूप है।
इसका उद्देश्य स्थानीय तकनीकी समाधानों के माध्यम से भारतीय उपयोगकर्ताओं और डेवलपर्स को सशक्त बनाना है। खास बात यह है कि इंडस ऐपस्टोर ने भारत में लॉन्च होने के कुछ ही दिनों के भीतर अल्काटेल के साथ साझेदारी की है। ऐसे में, उनका यह जुड़ाव ब्रांड की शुरुआत से ही बना रहेगा।
इंडस ऐपस्टोर की मुख्य व्यवसाय अधिकारी, प्रिया एम. नरसिम्हन ने कहा कि हम भारत में अल्काटेल के सफर की शुरुआत में ही उनके साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। यह सहयोग अल्काटेल उपयोगकर्ताओं को एक ऐसे घरेलू प्लेटफ़ॉर्म पर ऐप्स खोजने और उनका अनुभव करने का अवसर प्रदान करेगा जो वास्तविक स्थानीयकरण और निजीकरण प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें:- UPI पेमेंट में फेल ट्रांजैक्शन की समस्या: जानें कैसे मिलेगा पैसा वापस
यह साझेदारी न केवल इंडस ऐपस्टोर की पहुंच का विस्तार करती है, बल्कि डेवलपर्स और मार्केटर्स को अपने ऐप्स को सुलभ बनाने और देश भर के अधिक उपयोगकर्ताओं से जुड़ने का एक शानदार अवसर भी प्रदान करती है।
नेक्स्टसेल इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी अतुल विवेक ने कहा कि जैसा कि हम भारतीय बाजार में अल्काटेल स्मार्टफोन को फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, हमारा ध्यान स्थानीय नवाचार के माध्यम से एक अनूठी और प्रामाणिक पहचान बनाने पर है।
फोनपे के इंडस ऐपस्टोर के साथ साझेदारी हमें उपयोगकर्ताओं को एक ऐसा डिजिटल अनुभव प्रदान करने का अवसर देती है जो पूरी तरह से भारतीय उपभोक्ता के लिए अनुकूलित है, जिस क्षण वे अपना नया फोन चालू करते हैं। वे शुरू से ही हमारी यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और हम इस साझेदारी को और आगे ले जाने के लिए उत्साहित हैं। यह सहयोग हमारे उपयोगकर्ताओं को नवीन और विश्वसनीय तकनीक प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।