Cooler से आएगी ठंडी हवा। (सौ. Freepik)
देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में कूलर या एसी ही राहत का एकमात्र सहारा बनते हैं। हालांकि एसी खरीदना और चलाना महंगा पड़ता है, वहीं कूलर कम कीमत और कम बिजली खपत के कारण मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद बना हुआ है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर ज्यादा देर तक और अधिक ठंडी हवा दे, तो बस एक छोटा-सा ट्रिक अपनाएं — जिसकी लागत मात्र 1 रुपये है।
गर्मियों में अधिकांश घरों में कूलर का ही प्रयोग किया जाता है क्योंकि:
कूलर के तीन ओर खस या घास की दीवारें होती हैं, जो पानी सोखकर हवा को ठंडा करती हैं। चौथी तरफ एक पंखा होता है जो इस ठंडी हवा को कमरे में भेजता है। यही वजह है कि खस की गुणवत्ता और उसमें बहता पानी कूलिंग में बड़ा रोल निभाते हैं।
लोग अक्सर कूलर में ठंडा पानी या बर्फ डालते हैं ताकि हवा ठंडी बने। लेकिन सिर्फ बर्फ या ठंडा पानी डालने से कूलिंग में उतना असर नहीं दिखता।
क्या रूस में हो जाएगा WhatsApp और Telegram बैन? इस कारण से लिया बड़ा फैसला
अगर आप चाहते हैं कि बर्फ देर तक पिघले और पानी ज्यादा देर तक ठंडा रहे, तो कूलर की टंकी में 2-3 चम्मच नमक डाल दें। “नमक बर्फ के पिघलने की रफ्तार को धीमा कर देता है, जिससे पानी ज्यादा देर तक ठंडा बना रहता है और ठंडी हवा लंबे समय तक मिलती है।”
इस आसान और सस्ते उपाय से आप सिर्फ 1 रुपये में अपने कूलर की कूलिंग को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं। महंगे गैजेट्स या एक्सेसरीज़ पर खर्च करने से बेहतर है कि आप इस देसी उपाय को आजमाएं और गर्मी से राहत पाएं।