China का नया प्लान। (सौ. AI)
China AI Companies Growth: चीन ने सोमवार को एक महत्वाकांक्षी योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत देश ऊर्जा क्षेत्र और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को आपस में जोड़कर एक नई दिशा देने की तैयारी कर रहा है। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब बीते पांच वर्षों में चीन में AI कंपनियों की संख्या 1,400 से बढ़कर 5,000 तक पहुंच चुकी है।
चोंगकिंग में आयोजित वर्ल्ड स्मार्ट इंडस्ट्री एक्सपो के दौरान चीन के उप-उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री शिन गुओबिन ने यह आंकड़े साझा किए। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, AI क्षेत्र में तेज़ी से हुई यह वृद्धि न केवल ऊर्जा उद्योग, बल्कि ई-व्हीकल सेक्टर में भी चीन को मजबूत स्थिति दिला रही है।
चीन की नई योजना में 2027 तक AI-एनर्जी इंटीग्रेशन का एक सशक्त नवाचार तंत्र तैयार करने का लक्ष्य है। इसके अंतर्गत:
चीन अब तक: 40,000 से अधिक स्मार्ट फैक्ट्रियां स्थापित कर चुका है। 11 राष्ट्रीय AI इनोवेशन जोन और 17 नेशनल डेमोंस्ट्रेशन जोन का गठन किया है। 60 अरब युआन (लगभग 8.4 अरब डॉलर) का राष्ट्रीय AI इंडस्ट्री फंड लॉन्च किया है। इसके साथ ही चीन AI एथिक्स नियम, चीन-ब्रिक्स एआई डेवलपमेंट सेंटर और 240 से अधिक तकनीकी मानक भी तय कर रहा है।
ये भी पढ़े: भारत में TikTok की वापसी पर सरकार ने तोड़ी चुप्पी, क्या है सच?
सरकार का अगला बड़ा लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक ऊर्जा क्षेत्र में एआई का उपयोग वैश्विक स्तर तक पहुंचाया जाए। उस समय तक बिजली आपूर्ति और कंप्यूटिंग पावर के बीच अधिक उन्नत समन्वय तंत्र विकसित करने पर विशेष जोर रहेगा।
चीन की यह रणनीति केवल घरेलू उद्योग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य AI और ऊर्जा क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व हासिल करना भी है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में यह पहल ऊर्जा दक्षता, स्मार्ट ग्रिड और ई-व्हीकल तकनीक को नई ऊंचाई तक ले जाएगी।