ChatGPT में कुछ नए फीचर्स शामिल हो रहे है। (सौ. Freepik)
दुनिया की अग्रणी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने अपने अब तक के सबसे पावरफुल मॉडल GPT-4.1 को अब ChatGPT ऐप में इंटीग्रेट कर दिया है। पहले यह मॉडल सिर्फ API यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था, लेकिन अब आम यूजर्स भी ChatGPT के जरिए इसका फायदा उठा सकेंगे।
इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को न केवल तेज जवाब मिलेंगे, बल्कि लंबे और जटिल सवालों पर भी अधिक सटीकता और समझदारी देखने को मिलेगी। दिलचस्प बात यह है कि GPT-4.1 का लाभ अब Free और Plus दोनों कैटेगरी के यूजर्स को मिलेगा, हालांकि उनके लिए मॉडल का वेरिएंट अलग होगा।
GPT-4.1 को OpenAI ने खासतौर पर बेहतर कोडिंग, इंस्ट्रक्शन फॉलो करने और लंबी बातचीत को याद रखने के लिए डिजाइन किया है।
प्रमुख उपलब्धियां:
अब यह 1 मिलियन टोकन तक की जानकारी को संभाल सकता है
ChatGPT Plus, Pro और Team प्लान यूजर्स को GPT-4.1 और उसका Mini वर्जन दोनों मिलेंगे। वहीं Free यूजर्स को जल्द ही GPT-4.1 Mini का एक्सेस मिलेगा, जो GPT-4o Mini से तेज और ज्यादा सक्षम है। Enterprise और Edu प्लान यूजर्स को यह अपडेट अगले कुछ हफ्तों में मिलेगा।
Zomato से ऑर्डर करना हुआ महंगा, अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा
Free यूजर्स के लिए तैयार किए गए GPT-4.1 Mini की कुछ खासियतें:
GPT-4.1 के आने के बाद ChatGPT केवल चैट टूल नहीं रहेगा, बल्कि कोडिंग, स्टडी, टेक्निकल सपोर्ट और प्रोफेशनल यूज में भी बेहद उपयोगी हो जाएगा। अब बड़ी फाइल्स, जटिल डाटा और लंबी बातचीत को समझना AI के लिए आसान हो गया है। OpenAI का ये कदम ChatGPT को एक नए मुकाम पर ले जाने वाला है। अब हर यूजर को मिलेगा पहले से ज्यादा तेज, स्मार्ट और इंटेलिजेंट अनुभव।