Tablets खरीदना चाहते है तो सेल में भारी छूट मिलेगी (सौ. Freepik)
त्योहारों का मौसम बस आने ही वाला है। ऐसे में कई शॉपिंग प्लेटफार्म पर सेल का ऐलान भी कर दिया गया है, जो देश भर में चलेगी और इस सेल का फायदा हर कोई उठा सकता है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लेकर हर एक तरह के प्रोडक्ट पर आपको कम पैसे और डिस्काउंट देखने को मिलेगा। वहीं, अगर आप भी कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या फिर टैबलेट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस तरह के डिस्काउंट आपको मिल सकते हैं।
अगर इस खास सेल के अंदर आपको सस्ते और अच्छे टैबलेट खरीदने हैं और आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो बता दें कि 15,000 रुपए से कम में आप इसे खरीद सकते हैं। जो आपके बजट में भी आएगा और कई तरह के फीचर्स के साथ आपको सारी सुविधा भी देगा।
ये भी पढ़े: 12 हजार EMI पर Tata SUV होगी आपके नाम, दमदार फीचर और इंजन के साथ मिलेगी कार
Redmi Pad बेहतरीन बजट-फ्रेंडली टैबलेट है, जो शानदार फीचर्स के साथ आपको मिलने वाला है। इसमें आपको 10.61 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 2000×1200 पिक्सल का है। इसके अलावा आपको MediaTek Helio G99 प्रोसेसर भी दिया जाएगा, जो गेमिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। टैबलेट के अंदर आप 8000mAh की बैटरी देख सकते हैं, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही 8MP का रियर और फ्रंट कैमरा है। इसकी शुरुआती कीमत पर नजर डालें तो ये 10,999 रुपये है।
Samsung Galaxy Tab A9 का नाम लिस्ट में शामिल होता है, जो सैमसंग का जाना-माना टैबलेट है। यह लॉन्च होते ही लोकप्रिय हो गया था। इसके अंदर आपको 8.70 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के द्वारा चलाया जाता है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आप 5100mAh की बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टैबलेट की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है।
Honor Pad X8a के टैबलेट को देखा जाए, तो यह लिस्ट में काफी जाना-माना टैबलेट है। इसकी स्क्रीन 11 इंच की होती है और Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की सुविधा भी मिल जाएगी। इसके अलावा टैबलेट में 8300mAh की बैटरी देखने को मिलेगी और इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है।
ये भी पढ़े: 10 हजार इंजन को कवच 4.0 से किया जाएगा कवर, रेल मंत्री ने किया निरीक्षण, जानें कैसे करेगा काम
Redmi Pad SE की बात की जाए, तो इसमें 11 इंच की डिस्प्ले के साथ रेजोल्यूशन 1920×1200 पिक्सल के साथ Snapdragon 680 प्रोसेसर भी है, जो आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिलेगा। वहीं, बैटरी सपोर्ट में इसमें 8000mAh की बैटरी भी है और इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपए है।
Realme Pad Mini LTE एक कंपैक्ट और पावरफुल टैबलेट है, जो 8.7 इंच की डिस्प्ले के साथ Unisoc T616 प्रोसेसर के साथ आएगा, जो 3GB रैम और 32GB स्टोरेज देता है। इसके अंदर 6400mAh की बैटरी देखने को मिलेगी, जो 14,999 की कीमत पर मिलेगा, लेकिन हाल फिलहाल इस टैबलेट का वाई-फाई वेरिएंट सिर्फ 9,999 में आया है।