Air Purifier को घर में बनाए। (सौ. Freepik)
Air Purifier DIY At Home: दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण के बीच लोग महंगे Air Purifier खरीदने को मजबूर हो जाते हैं। लेकिन अब बिना ज्यादा पैसे खर्च किए आप अपने कमरे की हवा को बेहद प्रभावी तरीके से शुद्ध कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ट्रिक के मुताबिक मात्र ₹2,600 में घर पर ही एक पावरफुल Air Purifier तैयार किया जा सकता है। यह तरीका न सिर्फ सस्ता है, बल्कि हवा को साफ करने में आश्चर्यजनक रूप से कारगर भी है।
वीडियो में बताया गया है कि लोग अपने घर में बेहद सरल चीज़ों का इस्तेमाल करके एक “Air Purifier System” तैयार कर रहे हैं। इसके लिए आपको तीन जरूरी आइटम की जरूरत पड़ेगी
वीडियो में बताया गया, “आपको सिंपल सा ‘क्लीन एयर’ कमेंट करना है और तीनों प्रोडक्ट लिंक आपके DM में भेज दिए जाएंगे।” इन तीनों की मदद से आप अपने कमरे के लिए एक शानदार एयर क्लीनिंग सेटअप तैयार कर सकते हैं, जो हवा को अंदर-बाहर सर्कुलेट कर उसे धूल, PM2.5 और प्रदूषक कणों से मुक्त करता है।
ये भी पढ़े: घर में Wi-Fi पासवर्ड भूल गए? इन आसान तरीकों से मिनटों में जानें पासवर्ड
इस सेटअप में उपयोग होने वाला HEPA फिल्टर वही तकनीक इस्तेमाल करता है जो मार्केट के महंगे Air Purifier में होती है। एक्सहॉस्ट फैन तेज़ी से हवा को खींचकर फिल्टर में भेजता है, जिससे कमरे की हवा लगातार साफ होती रहती है। वीडियो में कहा गया, “इस तरीके से आप सिर्फ दो ढाई सौ में एयर प्यूरीफायर बना सकते हो घर के अंदर।”