BSNL ला रहा 5G सेवा यूजर्स को मिलेगा फायदा। (सौ. Apple)
नवभारत टेक डेस्क: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देशभर में एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ बनाने को तैयार है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में ऐलान किया कि मार्च 2025 तक पूरे देश में BSNL के 1 लाख 4G टावर लगाए जाएंगे। इनमें से 80,000 टावर अक्टूबर 2024 तक ही सक्रिय कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार मौजूदा 4G इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए 5G सेवा शुरू करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।
जैसे ही जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी प्राइवेट कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए, बड़ी संख्या में ग्राहक BSNL की ओर रुख करने लगे। सिर्फ आंध्र प्रदेश में जुलाई 2024 के दौरान 2.17 लाख से अधिक नए ग्राहक BSNL से जुड़े। यह न केवल बीएसएनएल की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है, बल्कि भविष्य में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की एक बड़ी उम्मीद भी है।
BSNL की डिमांड में आई अचानक तेजी की वजह से इसके रिटेल स्टोर्स पर भारी भीड़ देखी जा रही है। सिम कार्ड लेने वालों की कतारें लग जाती हैं, जिससे समय पर सेवा नहीं मिल पाती। इस समस्या को हल करते हुए BSNL ने 90 मिनट में घर बैठे सिम डिलीवरी की सुविधा शुरू की है। इसमें घर पर ही KYC पूरी कर दी जाती है और सिम वहीं एक्टिवेट भी हो जाता है।
अगर आप भी BSNL का नया 4G या आने वाला 5G सिम लेना चाहते हैं, तो ये आसान स्टेप्स फॉलो करें:
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इसको देखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा “BSNL का मकसद है देश के हर कोने तक किफायती और तेज इंटरनेट सेवा पहुंचाना।”