X में आया शानदार ऑफर। (सौ. X)
X Premium Subscription Renewal: दुनिया के सबसे अमीर उद्यमी Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। प्लेटफॉर्म ने एक सीमित अवधि का स्पेशल ऑफर घोषित किया है, जिसके तहत भारतीय यूजर्स मात्र 89 रुपये में X Premium सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ पहले महीने के लिए लागू होगा, जबकि इसकी मूल कीमत 470 रुपये है। यानी पहले महीने में यूजर्स को कुल 427 रुपये की बचत मिलेगी।
X प्रीमियम लेने पर यूजर्स को कई एडवांस्ड फीचर्स तक एक्सेस मिलता है, जो सामान्य यूजर्स को उपलब्ध नहीं होते। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में मिलते हैं:
इन सभी फीचर्स के साथ यूजर्स की प्रोफेशनल विजिबिलिटी और कंटेंट प्रदर्शन दोनों बेहतर होते हैं।
X प्रीमियम लॉन्च होने के 3 साल पूरे होने जा रहे हैं। इसी मौके पर कंपनी ने यह आकर्षक ऑफर जारी किया है। हालांकि, यह छूट सिर्फ नए यूजर्स के लिए ही है। मौजूदा प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को इस विशेष ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा।
यह डिस्काउंटेड सब्सक्रिप्शन मात्र 2 दिसंबर तक ही उपलब्ध रहेगा। यूजर्स को इस तारीख से पहले सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। 2 दिसंबर के बाद फिर से प्रीमियम की कीमत 470 रुपये ही देनी पड़ेगी।
अगर आप X का डेस्कटॉप वर्जन इस्तेमाल करते हैं, तो इस तरह सब्सक्रिप्शन लें:
इसके बाद पूरा एक महीना आप सिर्फ 89 रुपये में X प्रीमियम का फायदा उठा सकेंगे।
ये भी पढ़े: काउंटडाउन शुरू! आज रात खत्म होगी Black Friday Sale, Amazon-Flipkart पर साल के सबसे बड़े ऑफर्स
मोबाइल ऐप में सब्सक्रिप्शन का तरीका भी बेहद आसान है:
प्रोसेस पूरा होते ही आपका प्रीमियम एक्टिव हो जाएगा।