बाबा सिद्दीकी (सोर्स: सोशल मीडिया)
नवभारत डिजिटल डेस्क. महाराष्ट्र में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही कई तरह के अलग-अलग खुलासे सामने आ रहे हैं, जिसमें मुंबई पुलिस लगातार हथियारों से पूछताछ कर रही है और जांच-पड़ताल में लगी हुई है। वहीं, जांच के दौरान अब पता चला है कि आरोपी इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के जरिए एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे और हत्या की प्लानिंग कर रहे थे। इंस्टाग्राम और स्नैपचैट की खास फीचर का इस्तेमाल करते हुए आरोपियों ने पूरी प्लानिंग की थी, जिससे किसी को भी बातचीत का उत्तर आसानी से न मिल पाए।
ये भी पढ़े: Samsung Galaxy S23 के फोन पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, 50% पैसों की होगी बचत
इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के साथ कई मैसेजिंग ऐप पर यह फीचर देखने को मिलता है, जिसमें लोग बड़ी आसानी से अपने मैसेज को एडिट या फिर “डिलीट फॉर एवरीवन” कर सकते हैं। इस ऑप्शन की मदद से लोग किसी भी मैसेज को हमेशा के लिए हटा सकते हैं। ऐसे में मैसेज पढ़ने और भेजने वाले की हिस्ट्री से भी उसे डिलीट कर दिया जाता है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल गलत मैसेज भेजने या फिर मैसेज में एरर होने पर उसे सही करने के लिए किया जाता है, लेकिन बाबा सिद्दीकी की हत्या इस फीचर के कारण हुई, जिसका इस्तेमाल आरोपियों ने पूरी साजिश के दौरान किया था।