Social Media को ऑस्ट्रेलिया में बैन किया जा रहा है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें आने वाले दिनों के अंदर 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन कर दिया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि सरकार 16 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए सोशल मीडिया को प्रतिबंधित करने के लिए कानून बनाने की तैयारी में है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि सोशल मीडिया हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है और अब इसे रोकने का समय आ गया है। साथ ही उन्हीं की सरकार के मंत्री द्वारा बताया गया कि इस कानून में कौन-कौन से प्लेटफार्म शामिल होंगे।
बता दें कि इस साल पार्लियामेंट में अध्यादेश पेश किया गया और अपने कानून को भी पेश किया गया। कानून पास होने के 12 महीने के बाद यह उम्र सीमा लागू कर दी जाएगी, हालांकि पैरेंटल कंट्रोल देने वालों को किसी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है।
ये भी पढ़े: एक क्लिक में देखें Incognito Mode की हिस्ट्री, ये है आसान तरीका
इस फैसले में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने बताया कि इस कानून के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जिम्मेदारी उठानी होगी कि 16 साल से कम आयु के वर्ग के बच्चे इसका इस्तेमाल न करें और सभी तरह की पुख़्ताई को बरते।
ऑस्ट्रेलिया के संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने बताया कि इस कानून के आने के बाद Meta की Instagram और Facebook के साथ TikTok और एलॉन मस्क का X प्लेटफार्म शामिल किया गया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि YouTube भी संभवतः इसमें शामिल किया जाएगा, हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस पर कोई भी टिप्पणी सामने नहीं आई है।
इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि दुनिया के कई देशों में बच्चों को सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभावों से बचाने के लिए कानून और नियम बनाए गए हैं। मगर ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला उन सभी से काफी ज्यादा कठिन और अलग नजर आ रहा है।
फ्रांस ने पिछले साल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 15 साल से कम आयु के बच्चों को बैन कर दिया था, लेकिन यूजर्स अपने माता-पिता या फिर पैरेंटल कंट्रोल के साथ प्रतिबंध से बच सकते थे।
अमेरिका ने भी एक लंबे समय से टेक्नोलॉजी कंपनी को 13 साल से कम आयु के बच्चों के ऐप तक पहुंच के लिए माता-पिता की सहमति की जिम्मेदारी दी है। इसकी वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस आयु के बच्चों को अपनी सेवाओं तक पहुंचने से प्रतिबंधित कर दिया है।
ये भी पढ़े: 2024 में ये Smartphone सबसे ज्यादा बिका, मॉडल के नाम पर नहीं होगा विश्वास
सोशल मीडिया का इस्तेमाल पूरी दुनिया भर में किया जाता है और इसकी लत लगना भी आम बात है। जिसकी वजह से नकारात्मक पहलुओं को भी देखा जा रहा है। इसकी वजह से पूरी दुनिया में अक्सर इसको बंद करने को लेकर चर्चा बनी रहती है, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है, जो बच्चों के दिमाग को कमजोर करके और समस्या पैदा कर सकता है। इसके साथ ही साइबर बुलिंग का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। इसमें ज्यादा बच्चे फंस जाते हैं और दूसरों की बुलिंग की शिकार होने की वजह से गलत कदम भी उठा लेते हैं। इसके साथ यह भी देखा जाता है कि फिटनेस पर बहुत बुरा असर पड़ता है, जिसमें बच्चे पार्क या फिर शारीरिक गतिविधियों से दूर हो जाते हैं और मोटापे जैसी समस्या का शिकार हो जाते हैं।