2025 में इन फोन ने मारी बाजी। (सौ. Freepik)
Best Smartphone 2025: 2025 की पहली तिमाही में ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट पर Apple और Samsung ने जबरदस्त पकड़ बनाई रखी। myG और Counterpoint Research की ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 16 सीरीज़ ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं Samsung की Galaxy A और S सीरीज़ ने भी टॉप 10 सूची में अपनी मज़बूत मौजूदगी दर्ज कराई। इसके साथ ही Xiaomi और Vivo जैसे ब्रांड्स ने किफायती सेगमेंट में 5G और दमदार कैमरा फीचर्स के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, “iPhone 16 ने Q1 2025 में सबसे ज़्यादा बिकने वाले फोन का खिताब जीता।” शानदार कैमरा क्वालिटी, बेहतर AI इंटीग्रेशन और प्रीमियम यूज़र एक्सपीरियंस ने इसे सबसे आगे खड़ा किया। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ने भी प्रीमियम श्रेणी में अपनी दमदार पकड़ बनाए रखी, जिससे Apple की मार्केट लीडरशिप और मजबूत हुई।
Samsung ने 2025 में भी अपनी विभिन्न कैटेगरी में शानदार पकड़ बनाए रखी। Samsung Galaxy S25 Ultra ने प्रीमियम सेगमेंट में अपनी चमक बरकरार रखते हुए S Pen और एडवांस कैमरा फीचर्स की वजह से बड़ी संख्या में खरीदारों को आकर्षित किया। Samsung Galaxy A56/A55 5G मिड-रेंज में हिट रहे, जबकि Samsung Galaxy A06 4G ने उभरते बाज़ारों में बेस्टसेलर का दर्जा हासिल किया।
ये भी पढ़े: Airtel ने लगाया करारा झटका: 121 और 181 रुपये वाले सस्ते प्रीपेड प्लान्स चुपचाप बंद