
Airtel का प्लान हुआ बंद। (सौ. Design)
Affordable Recharge Plans: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel ने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अपने दो किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान 121 रुपये और 181 रुपये को बिना किसी आधिकारिक घोषणा के बंद कर दिया है। ये दोनों प्लान्स खास तौर पर उन यूजर्स के बीच लोकप्रिय थे, जो कम कीमत में 30 दिन की वैलिडिटी और पर्याप्त डेटा चाहते थे। विशेषज्ञों का मानना है कि “कंपनियां सस्ते प्लान्स हटाकर यूजर्स को महंगे विकल्पों की ओर धकेल रही हैं, बिना कीमत बढ़ाए Tariff Hike किया जा रहा है।”
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel के 121 रुपये वाले इस प्लान में कुल 8GB डेटा मिलता था। इसमें से 6GB बेस डेटा था और बाकी 2GB डेटा Airtel Thanks App के जरिए रिचार्ज करने पर एक्स्ट्रा दिया जाता था। यह प्लान पूरे 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था, जिससे यह बजट यूजर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प था।
एयरटेल का 181 रुपये वाला प्लान यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी, 15GB हाई-स्पीड डेटा, और ओटीटी ऐप्स का फायदा देता था। सबसे खास बात यह थी कि इस प्लान में ग्राहकों को Airtel Xstream Play Premium का 30 दिन का फ्री एक्सेस भी मिलता था। ओटीटी कंटेंट पसंद करने वाले प्रीपेड यूजर्स के लिए यह प्लान किफायती और लाभदायक माना जाता था।
ये भी पढ़े: iPhone 17 हाथ में लेने से पहले सावधान! स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाते ही बेकार हो जाएगा इसका खास फीचर?
121 और 181 रुपये वाले प्लान्स के बंद होने के बाद एयरटेल के पास अब 30 दिन की वैलिडिटी वाले केवल चार डेटा पैक्स बचे हैं। इनकी कीमत 100 रुपये, 161 रुपये, 195 रुपये और 361 रुपये है।
इन चार विकल्पों के अलावा अब यूजर्स के पास कोई सस्ता विकल्प नहीं बचा है, जिसके कारण कई ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी भी जताई है।






