Apple iPhone Air 2 में क्या है खास। (सौ. Apple)
Apple iPhone Air 2: Apple अपने लेटेस्ट इनोवेशन के लिए एक बार फिर सुर्खियों में है। Apple iPhone Air, जिसे दो महीने पहले भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था, अब अपने अपग्रेड वर्जन के साथ लौटने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने Apple iPhone Air 2 पर काम शुरू कर दिया है, और यह मॉडल अगले साल लॉन्च हो सकता है।
प्रसिद्ध टेक वेबसाइट GSMArena के अनुसार, Apple iPhone Air 2 में कंपनी बड़ा कैमरा अपग्रेड देने वाली है। इस बार यूजर्स को बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा, जबकि सेकेंडरी 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। मौजूदा iPhone Air में केवल सिंगल रियर कैमरा मौजूद है।
नए iPhone Air 2 में कंपनी वर्टिकल की जगह हॉरिजॉन्टल कैमरा डिजाइन अपनाने जा रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सेकेंडरी लेंस की मदद से यूजर्स को 2x Telephoto Mode का फीचर मिलेगा, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव और भी बेहतर होगा। हालांकि, एप्पल ने अभी तक इस डिजाइन या फीचर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
Apple अपने Air सीरीज को “स्लिम और स्टाइलिश” डिजाइन के लिए जाना जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone Air 2 में भी बेहद पतली और हल्की बॉडी होगी। डिवाइस में 6.5 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया जाएगा, जो फेस आईडी सपोर्ट के साथ आएगा।
मौजूदा Apple iPhone Air की थिकनेस 5.6 mm है और इसका वजन 165 ग्राम है। इसमें eSIM सपोर्ट भी मिलता है। फोन में 6.5 इंच LTPO Super Retina XDR OLED पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Apple A19 Pro (3nm) चिपसेट दिया गया है। कैमरे की बात करें तो बैक में 48MP सिंगल रियर कैमरा और फ्रंट में 18MP सेल्फी कैमरा मौजूद है।
ये भी पढ़े: भारत बना मोबाइल अटैक्स का सबसे बड़ा निशाना, एक साल में 38% बढ़े साइबर हमले
टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि Apple iPhone Air 2 का लॉन्च 2026 की शुरुआत में हो सकता है। इसके साथ ही यह मॉडल एप्पल की Air सीरीज को एक नए स्तर पर ले जाएगा।