Phone
Multitasker APP. अब जमाना बदल गया है। वो जमाना गया जब आपको हर एक काम के लिए एक अलग ऐप की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब सर्विसेज में काफी बदलाव हुआ है और आप एक ही ऐप के माध्यम से कई सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं। जरा सोच के देखिए कि आपके मोबाइल फोन में सभी सर्विसेज ऑफर होने के लिए सिर्फ एक ही ऐप है तो आपको कितनी आसानी होगी। साथ ही आपके फोन की स्पेस भी नहीं भरेगी। ऐसे में हम कुछ ऐसे कुछ ऐप के बारे में बताएंगे जिसका उपयोग करके आप यह फायदा उठा सकते हैं।
अगर आप भी रिलायंस जिओ यूजर है। तो आपके लिए My JIO ऐप काफी काम करेगा। इस ऐप के जरिए आप मोबाइल रिचार्ज, जिओ फाइबर, रिचार्ज, म्यूजिक सुनना, टीवी शो देखना, गेम खेलना, यूपीआई पेमेंट, शॉपिंग न्यूज़ सभी चीज एक ही बार में कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इसे 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और रोजाना इसका इस्तेमाल भी करते हैं। इस ऐप को 5 में से 4.4 रेटिंग।
ये भी पढ़े: Mukesh Ambani करेंगे सबसे सस्ता 5G फोन को लॉन्च, फीचर्स में रहेगा सबसे आगे
अदानी वन ऐप एक ऐसा ऐप है, जिससे फ्लाइट बुकिंग, फूड ऑर्डर, ड्यूटी फ्री, कैब बुकिंग, कार पार्किंग, होटल बुकिंग, ट्रेन और बस बुकिंग सब कुछ हो सकता है। इन सभी के लिए आपको अलग एप्स की जरूरत नहीं होगी, आप एक ही ऐप के माध्यम से यह सारी सेवाओं को उपयोग कर सकते हैं। इस मोबाइल ऐप को 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है और 5 में से इसको 4.4 रेटिंग दी है।
ये भी पढ़े: इस ट्रिक से असली-नकली Charger का करें पता, देर होने से पहले देखे डिफरेंस
सुपर अमेजिंग मल्टीटास्कर अप में टाटा ग्रुप भी शामिल है। इस ऐप के जरिए आप ग्रॉसरी खरीदना, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना, रिचार्ज करना, बिल की पेमेंट करना जैसे कई सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। यह ऐप शॉपिंग करने पर Neu कोन्स भी देता है। जिससे आप खरीदी गई चीजों का इस्तेमाल करने के बाद फायदा उठा सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इसे 5 करोड लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 5 में से 4.1 रेटिंग दी गई है।