Amazon पर अब iPhone 16 कम कीमत में। (सौ. Apple)
Apple के लेटेस्ट फ्लैगशिप iPhone 16 Pro को अब आप आधे से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। Amazon ने इस डिवाइस पर एक बेहद आकर्षक डील पेश की है, जिसके तहत एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर के साथ iPhone 16 Pro की कीमत सिर्फ ₹62,605 तक आ जाती है। यह मौका उन टेक लवर्स के लिए सुनहरा है, जो Apple का लेटेस्ट इनोवेशन कम बजट में पाना चाहते हैं।
iPhone 16 सीरीज़ में कुल चार मॉडल शामिल हैं। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹79,900 से शुरू होती है, जबकि iPhone 16 Pro की आधिकारिक कीमत ₹1,19,900 है। Amazon पर इसका 128GB वैरिएंट (Natural Titanium फिनिश) ₹1,12,900 में उपलब्ध है। लेकिन यहां से शुरू होती है असली बचत।
यदि आप iPhone 15 (512GB) को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹42,750 तक की छूट मिल सकती है। इसके बाद कीमत घटकर ₹70,150 हो जाती है। साथ ही Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ₹7,545 की अतिरिक्त छूट मिलती है, जिससे फाइनल कीमत ₹62,605 तक पहुंच जाती है।
Flipkart, Croma और Apple इंडिया स्टोर भी ऑफर्स दे रहे हैं, लेकिन Amazon की डील सबसे आकर्षक है।
iPhone 16 Pro में 6.3-इंच का ProMotion डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Always-On सपोर्ट के साथ आता है।
तेज़ कूलिंग और एनर्जी सेविंग के लिए बेस्ट हैं ये 10 AC ब्रांड्स, गर्मी में देंगे फुल राहत
यूज़र्स ने iPhone 16 Pro की बेहतर कैमरा क्वालिटी, बढ़ी हुई बैटरी, और A18 Pro चिप की तारीफ की है। “iPhone 16 Pro का परफॉर्मेंस Apple Intelligence फीचर्स के साथ शानदार है, यह भविष्य की टेक्नोलॉजी को आज में लाता है।” अगर आप Apple का लेटेस्ट स्मार्टफोन मिड-रेंज कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो यह ऑफर मिस न करें।