Amazon Great Indian Festival 2024 (सौ. Amazon)
Amazon की धमाकेदार सेल Amazon Great Indian Festival 2024 की शुरुआत जल्दी होने वाली है। इस सेल का फायदा यूजर्स को 27 सितंबर से कई तरह के डिस्काउंट ऑफर्स के साथ मिलने वाला है, लेकिन Amazon Prime के यूजर्स को यह फायदा एक दिन पहले यानी कि 26 सितंबर को ही मिलेगा। अगर आप भी Amazon Great Indian Festival का मजा एक दिन पहले लेना चाहते हैं, तो आप प्राइम मेंबरशिप कैसे लें और कौन सा प्लान आपके लिए अच्छा होगा?
Amazon Prime की बात करें तो इसके अंदर आपको चार प्लान देखने के लिए मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल आप अपने हिसाब से कर सकते हैं।
पहला प्लान आपको 399 का मिलेगा, जो 12 महीने के लिए है, लेकिन इस प्लान के अंदर सिर्फ आपको शॉपिंग की सुविधा मिलेगी। इसमें प्राइम वन डे डिलीवरी, डिस्काउंट ऑफर्स, सेल अर्ली एक्सेस और फ्री डिलीवरी ऑफर्स जैसी सुविधाएं आपको दी जाएंगी। देखा जाए तो शॉपिंग से रिलेटेड कोई भी सुविधा अमेज़न के जरिए आपको मिल पाएगी, लेकिन इस प्लान के अंदर आपको प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक की कोई सुविधा नहीं मिलेगी।
दूसरा प्लान 799 का है, जो 12 महीने के लिए है। इस प्लान के अंदर आपको शॉपिंग के साथ-साथ वीडियो की भी सुविधा दी जाएगी, लेकिन वीडियो को आप 720p पर ही देख पाएंगे और आप इसमें प्राइम म्यूजिक का फायदा नहीं उठा पाएंगे। इसके साथ ही इस प्लान के अंदर आप सिर्फ एक डिवाइस के अंदर अमेज़न प्राइम की सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: Vi ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका, प्लान में किया बदलाव
तीसरा प्लान 1499 का है, जिसके अंदर आपको सारी सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें अमेज़न शॉपिंग, अमेज़न प्राइम वीडियो और अमेज़न म्यूजिक सब कुछ आपको देखने के लिए मिलेगा। इसके साथ ही आप अमेज़न प्राइम वीडियो को हाई क्वालिटी और 4K में देख सकते हैं। साथ ही आप 5 डिवाइस में अमेज़न प्राइम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
चौथे और आखिरी प्लान के ऊपर नजर डालें तो यह 299 रुपए का प्लान है, जो सबसे सस्ता है। यह प्लान आपको मंथली सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा, जो ऑटोमेटिकली आपकी अकाउंट से भी कटेगा। अगर आप यह प्लान लेते हैं, तो इस प्लान के अंदर आपको 1499 वाले प्लान की सारी सुविधाएं मिलेंगी, यानी कि अमेज़न शॉपिंग, अमेज़न प्राइम वीडियो और अमेज़न म्यूजिक हर एक चीज आप इस प्लान में इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप नए हैं और एक नए एक्सपीरियंस को देखना चाहते हैं, तो 299 वाला प्लान आपके लिए अच्छा रहेगा।
Amazon Great Indian Festival 2024 के लिए अगर आप कोई प्लान लेना चाहते हैं और आप यह सोच रहे हैं कि इन सभी में से आपके लिए कौन सा प्लान बेहतरीन होगा, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर आप सिर्फ शॉपिंग रिलेटेड चीजें करना चाहते हैं, तो आपके लिए 399 प्लान अच्छा रहेगा, क्योंकि इसमें सारी शॉपिंग की सुविधाएं आपको मिलेंगी। लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जो कुछ वीडियो का भी मजा लेना चाहते हैं, तो 799 वाले प्लान का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जो अमेज़न की सभी सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपके लिए 1499 वाला प्लान बेहतरीन रहेगा।
ये भी पढ़े: Cyber Fraud: खुद को बताया दिल्ली हवाई अड्डे का अधिकारी, और उद्योगपति के अकाउंट से उड़ा लिए 1 करोड़
इस प्लान के माध्यम से आप हर एक चीज का फायदा उठा पाएंगे। वहीं 299 वाला प्लान छोटे यूजर्स के लिए भी कहा जा रहा है, क्योंकि आप इसमें इकट्ठे पैसे ना देते हुए मंथली सब्सक्रिप्शन करके पैसे देंगे, लेकिन यह आपको 1499 वाले प्लान से थोड़ा महंगा पड़ सकता है, क्योंकि यह प्लान ऑटोमेटिकली आपके अकाउंट से कटता है और आपको इसकी 1 साल की सब्सक्रिप्शन करनी पड़ती है।