AI को लेकर बड़ा बदला। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: चाइनीज ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी कंपनी अलीबाबा के क्लाउड कंप्यूटिंग डिवीजन ने अपने विजुअल लैंग्वेज मॉडल, क्वेन-वीएल की कीमतों को कम करने का निर्णय लिया है। यह मॉडल टेक्स्ट और इमेज दोनों को समझने की क्षमता रखता है। अलीबाबा, Google Gemini और ChatGPT जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल्स से प्रतिस्पर्धा करने के उद्देश्य से इस कदम को आगे बढ़ा रही है।
अलीबाबा टेक्नोलॉजी फर्म ने हाल के 18 महीनों में अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLM) को मार्केट में उतारा है। इनमें Tencent, Baidu, JD.Com, Huawei और ByteDance जैसी प्रमुख चाइनीज कंपनियां भी शामिल हैं।
फरवरी में अलीबाबा ने अपने कोर क्लाउड मॉडल्स की कीमतों में 55% तक की कटौती की थी। इसके बाद बीते महीनों में क्वेन एआई मॉडल की कीमतों में 97% तक की कमी कर दी गई। यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने बिजनेस ग्रोथ के लिए ऐसे कदम उठाए हैं।
लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) एडवांस AI सिस्टम का आधार होते हैं। इनके जरिए यूजर्स को बड़े पैमाने पर डेटा और सटीक जानकारी मिलती है। यह मॉडल सवालों के जवाब देने और जटिल डेटा को समझने के लिए उपयोगी साबित होते हैं।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अलीबाबा ने बीते साल क्वेन-लैस एआई डेवलपर लॉन्च किया था। यह प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर बग्स की पहचान करने के साथ उन्हें ठीक करने में मदद करता है। इसके अलावा, कंपनी का टेक्स्ट-टू-वीडियो एआई मॉडल टेक्स्ट को वीडियो में बदलने में सक्षम है। यह OpenAI के Sora टूल की तरह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से वीडियो जेनरेट करता है।