
Apple AirTag से लगा सकते है सामान का पता। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: एयर इंडिया ने यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाते हुए Apple AirTag इंटीग्रेशन की सुविधा शुरू की है। यह नया फीचर एयर इंडिया की मोबाइल ऐप और वेबसाइट से जुड़ा होगा, जिससे iPhone, iPad और Mac उपयोगकर्ता अपने बैग की लोकेशन आसानी से ट्रैक कर सकेंगे। इस नई तकनीक को अपनाने वाली एयर इंडिया, एशिया की पहली एयरलाइन बन गई है।
एयर इंडिया हर साल 100 मिलियन से अधिक बैगेज को सुरक्षित रूप से गंतव्य तक पहुंचाती है। इनमें से 99.6% बैग बिना किसी परेशानी के सही स्थान पर पहुंचते हैं। हालांकि, कभी-कभी एयरपोर्ट बैगेज सिस्टम में गड़बड़ी, फ्लाइट मिसकनेक्शन या अन्य कारणों से कुछ बैग गलत स्थान पर पहुंच जाते हैं।
ऐसे मामलों में, Apple AirTag ट्रैकिंग सिस्टम यात्रियों को अपने बैग की सही लोकेशन जानने और उसे जल्द से जल्द वापस पाने में मदद करेगा। एयर इंडिया ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यात्रियों की गोपनीयता और सुरक्षा बनी रहे। बैगेज मिल जाने के बाद लोकेशन शेयरिंग ऑटोमैटिक रूप से समाप्त हो जाएगी, या फिर अधिकतम 7 दिनों तक ही एक्टिव रहेगी। यात्री चाहें तो इसे मैन्युअली कभी भी बंद कर सकते हैं।
एयर इंडिया के चीफ डिजिटल एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर, डॉ. सत्य रामास्वामी ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन डिजिटल सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। Apple AirTag की मदद से यात्रियों को अपने बैग की सटीक लोकेशन का पता चलेगा, जिससे उनका सफर और भी आसान और तनावमुक्त होगा।”
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
एयर इंडिया का यह कदम यात्रियों के सफर को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव साबित होगा। Apple AirTag बैगेज ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए अब यात्रियों को अपने सामान के खोने की चिंता नहीं होगी और वे अपने बैग की लोकेशन कहीं से भी ट्रैक कर सकेंगे।






