Artificial Intelligence (Source. Freepik)
AI Special Feature: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का युग अब पूरी तरह शुरू हो चुका है। बीते कुछ समय से यह तकनीक हर चर्चा के केंद्र में बनी हुई है। घर, दफ्तर, पढ़ाई, बिजनेस हर जगह AI अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा दी है। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने कई काम अब AI से करवा रही हैं, जिससे एक तरफ जहां कुछ लोगों को नौकरियों का नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं दूसरी ओर काम करने की रफ्तार और प्रोडक्टिविटी में जबरदस्त इजाफा भी देखने को मिला है। AI की मदद से अब कई काम पहले के मुकाबले ज्यादा आसान और तेज हो गए हैं। ऐसे में सवाल यह है कि आप इस बदलते दौर में खुद को पीछे रहने से कैसे बचा सकते हैं।
कुछ समय पहले तक वेब ब्राउजर का इस्तेमाल सिर्फ इंटरनेट ब्राउजिंग तक सीमित था, लेकिन AI के आने के बाद इनकी भूमिका पूरी तरह बदल गई है। अब कई AI-आधारित ब्राउजर पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम कर रहे हैं। कॉमेट और एटलस जैसे AI ब्राउजर टिकट बुकिंग से लेकर ऑनलाइन ग्रॉसरी शॉपिंग तक के काम खुद ही कर सकते हैं। यूजर को बस एक सिंपल प्रॉम्प्ट देना होता है और बाकी काम ये टूल्स अपने आप संभाल लेते हैं। इससे समय की बचत के साथ-साथ काम की एफिशिएंसी भी बढ़ती है।
अब इंटरनेट पर सिर्फ टेक्स्ट के जरिए सर्च करना पुरानी बात हो गई है। नई पीढ़ी के AI ब्राउजर मल्टीमॉडल सर्च की सुविधा के साथ आते हैं। इसका मतलब है कि आप टेक्स्ट के साथ-साथ विजुअल्स, वॉइस, हाथ से लिखे नोट्स और यहां तक कि वीडियो के जरिए भी सर्च कर सकते हैं। मान लीजिए आप किसी चीज को देख रहे हैं, तो उसकी तस्वीर दिखाकर उससे जुड़ी पूरी जानकारी तुरंत हासिल की जा सकती है। यह फीचर खासतौर पर स्टूडेंट्स, कंटेंट क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है।
AI ने इमेज और वीडियो एडिटिंग को भी बेहद आसान बना दिया है। गूगल का नैनो बनाना हो या चैटजीपीटी जैसे टूल्स, अब फोटो एडिटिंग और इमेज जनरेशन के लिए किसी एक्सपर्ट की जरूरत नहीं पड़ती। आपको बस फोटो अपलोड कर एक साधारण प्रॉम्प्ट देना होता है और कुछ ही सेकंड में एआई आपकी इमेज को आपकी पसंद के मुताबिक एडिट कर देता है। इसी तरह ओपनएआई का सोरा 2 और गूगल की Veo 3 ऐसे वीडियो जनरेट कर सकते हैं, जो देखने में बिल्कुल असली लगते हैं। इनमें शानदार मोशन कंसिस्टेंसी और दमदार बैकग्राउंड स्कोर मिलता है, जो वीडियो को प्रोफेशनल टच देता है।
ये भी पढ़े: Android यूजर्स के लिए बड़ी राहत: Google ने लॉन्च की नई Service, इमरजेंसी में खुद भेजेगा आपकी लोकेशन
कुल मिलाकर AI अब सिर्फ एक टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि आगे बढ़ने का मजबूत जरिया बन चुका है। अगर आप समय रहते इसका सही इस्तेमाल सीख लेते हैं, तो न सिर्फ अपनी स्किल्स को अपग्रेड कर सकते हैं, बल्कि इस तेज रफ्तार डिजिटल दौर में खुद को दूसरों से एक कदम आगे भी रख सकते हैं।