AI chatbot गया स्पेस में। (सौ. China Manned Space Engineering Office)
China space station: धरती पर इंसानों की मदद करने वाले AI चैटबॉट अब अंतरिक्ष में भी कदम रख चुके हैं। चीन ने अपने तियांगोंग स्पेस स्टेशन में एक एडवांस्ड AI चैटबॉट डिप्लॉय किया है, जिसका नाम Wukong AI रखा गया है। यह चैटबॉट न सिर्फ अंतरिक्ष यात्रियों की मदद कर रहा है, बल्कि स्पेस मिशनों को और अधिक स्मार्ट व सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
पिछले महीने लॉन्च किया गया यह चैटबॉट अपना पहला मिशन सफलतापूर्वक पूरा कर चुका है। जानकारी के अनुसार, इसने स्पेस स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेसवॉक के दौरान नेविगेशन और टैक्टिकल प्लानिंग में मदद की। इसे खासतौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह स्पेस क्रू को रियल-टाइम सपोर्ट दे सके और हर मिशन के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर सके।
चीन ने बताया कि Wukong AI पारंपरिक चैटबॉट की तरह काम करता है, लेकिन इसकी क्षमताएं बेहद उन्नत हैं। इसमें दो मॉड्यूल शामिल हैं
दोनों मॉड्यूल मिलकर इसे एक एडवांस्ड AI असिस्टेंट बनाते हैं, जो हर जटिल परिस्थिति में क्रू का सहयोग करता है। इसे 15 जुलाई को इंस्टॉल किया गया था और इसी महीने से इसने कार्य करना शुरू किया है।
चीन के अंतरिक्ष प्रशिक्षण केंद्र के एक अधिकारी ने बताया, “यह सिस्टम गंभीर ऑपरेशन और तकनीकी खामियों को दूर करने में तेज और असरदार जानकारी उपलब्ध कराता है। यह अंतरिक्ष यात्रियों की एफिशिएंसी को बढ़ाने, मानसिक समर्थन देने और ग्राउंड टीम व स्पेस क्रू के बीच बेहतर तालमेल बनाने में मदद करता है।” इस चैटबॉट की मदद से चीन का स्पेस मिशन और भी तेज, सुरक्षित और प्रभावी बन सकता है।
ये भी पढ़े: कंपनियों में AI का बढ़ता प्रभाव: नौकरी बचाने के लिए सीखना होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
यह पहली बार है जब चीन ने अपने स्पेस स्टेशन पर किसी AI चैटबॉट को तैनात किया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब अमेरिका, रूस और यूरोप समेत कई देश स्पेस रिसर्च और तकनीकी वर्चस्व की दौड़ में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। चीन का यह प्रयास भविष्य में AI और अंतरिक्ष विज्ञान के गहरे मेल का बड़ा उदाहरण साबित हो सकता है।