अगर आप QR कोड के जरिए पेमेंट करते हैं तो हो जाएं सावधान, एक गलती पड़ सकती है भारी!

QR कोड को स्कैन करने पर ग्राहक के बैंक खाते या वॉलेट से पैसे डेबिट हो जाते हैं। अगर कोई QR कोड स्कैन करके आपको पैसे भेजने का दावा कर रहा है तो यह धोखाधड़ी हो सकती है।

Photo: istock

आप बहुत आसानी से जान सकते हैं कि QR कोड असली है या नकली। अपने मोबाइल फोन में कैमरा ऐप खोलें या QR कोड स्कैनर खोलें। इससे QR कोड को स्कैन करें।

Photo: istock

अगर आपको कंटेंट का प्रीव्यू दिखे तो समझ लें कि कोड असली है। यदि QR कोड वास्तविक है, तो यह आपको एक यूआरएल पर ले जाएगा जहां आपको पीडीएफ टेक्स्ट, छवि या एचटीएमएल पेज दिखाई देगा।

Photo: istock

कभी-कभी आप क्यूआर कोड स्कैन करते हैं और यह आपको ऐप डाउनलोड करने के लिए एक लिंक पर ले जाता है। भूलकर भी इस लिंक पर क्लिक न करें।

Photo: istock

ऐसे ऐप्स आपके फोन में स्पाइवेयर डाउनलोड कर सकते हैं और आपकी गोपनीय जानकारी चुराकर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Photo: istock

QR कोड के जरिए ही पैसा भेजा जा सकता है। किसी भी गलत स्कैन के परिणामस्वरूप आपके बैंक खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं।

Photo: istock

किसी भी थर्ड पार्टी ऐप पर दिए गए QR कोड को स्कैन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह आपकी गोपनीय जानकारी तो नहीं ले रहा है। यहां भी आपको सावधान रहने की जरूरत है।

Photo: istock