भारत की शक्ति Drone जो है खास। (सौ. Freepik)
ईरान और इजराइल के बीच छिड़ी जंग ने मध्य पूर्व को एक बार फिर से युद्ध के मुहाने पर खड़ा कर दिया है। शुक्रवार सुबह इजराइल ने ईरान पर हवाई हमला किया, जिसके जवाब में तेहरान ने 100 से ज्यादा ड्रोन (UAV) छोड़ दिए। ये मानव रहित हवाई वाहन युद्ध में अब मिसाइल की तरह अहम भूमिका निभा रहे हैं। आधुनिक ड्रोन एडवांस सेंसर, कैमरे, रडार और हथियारों से लैस होते हैं।
ड्रोन युद्ध का इतिहास नया नहीं है। इससे पहले भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान पाकिस्तान ने भारत पर कई ड्रोन छोड़े थे, लेकिन भारतीय सेना के अत्याधुनिक ड्रोन के आगे वे सभी नष्ट हो गए थे। आइए जानते हैं भारत के पास मौजूद 5 सबसे खतरनाक ड्रोन और उनकी क्षमताएं।
इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित इस ड्रोन की मारक क्षमता बेहद जबरदस्त है।
2023 में भारत द्वारा अधिग्रहित इस ड्रोन की खासियत है इसकी ऊंची उड़ान और लंबी निगरानी क्षमता।
भारत में ही विकसित यह स्वदेशी ड्रोन हमला कर खुद को नष्ट कर देता है।
Adani Defence और Elbit Systems के सहयोग से बना यह ड्रोन निगरानी में उन्नत है।
Android 16 QPR1 Beta लॉन्च: नोटिफिकेशन से लेकर एक्सेसिबिलिटी तक, जानिए क्या-क्या है खास
अमेरिका में निर्मित यह ड्रोन दुनिया के सबसे खतरनाक UAVs में गिना जाता है।
ईरान-इजराइल जंग ने यह साबित कर दिया है कि आधुनिक युद्धों में ड्रोन निर्णायक हथियार बन चुके हैं। भारत भी इस दिशा में न केवल आत्मनिर्भर हुआ है, बल्कि उसकी सैन्य ताकत में ड्रोन अहम स्तंभ बन चुके हैं।