सीएमएफ फोन 1 ( सौजन्य : ट्विटर )
नई दिल्ली : स्मार्टफोन कंपनी नथिंग ने अपने सब-ब्रांड स्मार्टफोन CMF Phone 1 को भारत में लॉन्च किया था। 8 जुलाई को इस फोन को लॉन्च किया था। इस फोन को ग्राहकों का काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन की लॉन्चिंग के बाद के 3 घंटे में 1 लाख यूनिट्स की सेल्स हो चुकी है।
कंपनी ने इस रिकॉर्ड सेल्स की जानकारी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर की है। इस पोस्ट में कंपनी ने लिखा है, ‘CMF फोन 1 की रिकॉर्डब्रेकिंग सेल हुई है. सिर्फ 3 घंटे में इसके 100,000 फोन बिक गए है’। कंपनी ने साथ में ये भी बताया है कि इस फोन को 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे दोबारा फिर से फ्लिपकार्ट सेल्स पर उतारा जाएगा।
CMF Phone 1 makes record breaking sales of 100,000 units in just 3 hours.
Last time we achieved this number in 24 hours was with Nothing Phone (2a). pic.twitter.com/k6vNpghwVU
— CMF by Nothing (@cmfbynothing) July 12, 2024
इस फोन की सबसे खास बात है कि इस फोन की डिजाइन बाकी सभी स्मार्टफोन से काफी अलग है। इस फोन के रियर पैनल को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है। इसकी खास बात के इसके बैक पैनल के कलर को आप अपनी च्वाइस के अनुसार बदल सकते है और नए कलर का बैक पैनल लगा सकते है।
इस फोन में आपको ब्लैक, ब्लू, लाइट ग्रीन और ऑरेंज कलर के बैक पैनल मिल जाते है। इस फोन के 6GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। CMF Phone 1 के 8GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। लेकिन इस फओन को सेल और ऑफर में खरीदने पर ये फोन आपको इससे भी कम कीमत पर मिल सकता है।
CMF के Phone 1 में आपको 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेशन्स 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 5G प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन में आपको 8जीबी रैम दी जा रही है, जिसे आप 16जीबी तक एक्सटेंड कर सकते है। CMF Phone 1 में आपको 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। अगर इस फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें आपको डुअल रियर कैमरा यूनिट मिल रहा है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फोन में आपको बेहतरीन बैटरी मिल सकता है। इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही ये फोन 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। नथिंग कंपनी इस फोन को लेकर बड़ा दावा कर रही है कि इस फोन को एक बार चार्ज करने पर इसका दो दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है।