FILE PHOTO
लखनऊ: राज्यसभा की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव (Rajyasabha Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta party) ने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा बिष्ट यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, शिव प्रताप शुक्ल, केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी को ऊपरी सदन में भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि, नकवी और शिवप्रताप वर्तमान में राज्य सभा के सदस्य हैं।
विधानसभा चुनाव के समय और उसके पहले भाजपा से ब्राह्मण नाराज होने की खबर चल रही थी, हालांकि, चुनाव के समय यह दिखाई नहीं दी। लेकिन कई क्षेत्रों में उसे इसका नुकसान झेलना पड़ा। इसी को देखते हुए भाजपा पूर्वांचल से किसी बड़े ब्राह्मण चहरे को राज्यसभा का सदस्य बना सकती है।
भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर पार्टी, चार ओबीसी, दो ब्राह्मण, एक वैश्य को राज्यसभा भेज सकती है। इसमें दो महिला को भी टिकट दिया जा सकता है। पार्टी का ध्यान पूरी तरह अपने मतदाताओं को बांधे रखना और सामाजिक संगठन को पूरी तरह अपने अनुकूल रखना है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी संजय सेठ, जय प्रकाश निषाद और सुरेंद्र नागर को भी राज्यसभा भेज सकती है।
राज्यसभा (Rajyasabha Election) के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई है। इन सीटों के लिए अगले महीने 10 जून को वोटिंग कराई जाएगी। इस चुनाव के बाद भाजपा की राज्यसभा में स्थिति मजबूत हो जाएगी, जो उसके अहम बिलों को पास कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।